Abua Awas Ki Pahli Kist Kab Aaegi आचार संहिता समाप्त 31 योजनाओं को स्वीकृति ₹2500 और ₹2 लाख

Abua Awas Ki Pahli Kist Kab Aaegi: झारखंड सहित भारत के 16 राज्यों में आदर्श आचार संहिता समाप्त हो गया है भारत निर्वाचन आयोग की ओर से इस संबंध में सभी राज्यों को एक चिट्ठी भेज के सूचना जारी कर दिया गया है। इन राज्यों में दिनांक 25 नवंबर को चुनाव आयोग के सचिव अश्विनी कुमार महतो ने झारखंड और महाराष्ट्र के मुख्य सचिव और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को उसकी जानकारी दिया इसके साथ ही अब सरकारी योजना और अन्य काम सरकार के हाथों में आ गया है योजनाओं का लाभ अब आम पब्लिक को मिलना शुरू हो गया कई योजना की स्वीकृति मिलेगी नया पेमेंट भी मिलेगा।

Abua Awas Ki Pahli Kist Kab Aaegi
Abua Awas Ki Pahli Kist Kab Aaegi

आचार संहिता कब से लगा था?

झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 2024 और कुछ राज्यों में विधानसभा एवं लोकसभा के उप चुनाव की घोषणा किया गया था जिसके साथ-साथ आदर्श आचार संहिता 15 अक्टूबर से लगी थी

आदर्श आचार संहिता लगते ही उस क्षेत्र में कोई भी नया योजना का शिलान्यास नहीं हो सकता है नया योजना को स्वीकृति नहीं मिल सकती है ना ही किसी भी योजना का नया पेमेंट जारी किया जा सकता है इन सभी कामों में रोक लगा दिया जाता है साथ ही सरकार की अधिकतर शक्तियां चुनाव आयोग के हाथ में चली जाती है।

इन राज्यों में आदर्श आचार संहिता समाप्त हो गई है अब सभी कामों में लगी प्रबंध हट गया है अब सभी योजना और अन्य कामों में सुचारू रूप से पहले की भांति कार्य शुरू हो जाएगी।

Sarkar Aapke Dwar

झारखंड सहित कई राज्यों में सरकार आपके द्वारा कैंप के माध्यम से कई योजना का आवेदन पंचायत या प्रखंड स्थल से लिया गया था इन सभी योजना मे जो भी काम बाकी था या कोई भी भुगतान बाकी था वह अभी शुरू हो जाएगा नया आवेदन भी कर पाएंगे और स्थिति की जांच के साथ-साथ सुधार और पेमेंट का प्रोसेस भी हो पाएगा।

31 योजनाओं में स्वीकृति और पेमेंट

झारखंड में संचालित की जा रही है 31 से भी अधिक योजनाओं का आवेदन अब आप सभी कर पाएंगे साथ ही इन योजनाओं में स्वीकृति भी मिलेगी और यदि किसी भी योजना का पेमेंट आपका बकाया है तो वह पेमेंट भी आपको जारी किया जाएगा नीचे योजनाओं का लिस्ट आप देख सकते हैं

  1. झारखण्ड मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना (Jharkhand Mukhyamantri Mainyan Samman Yojana)
  2. नया राशन कार्ड या राशन कार्ड में संशोधन
  3. सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना (Savitri Bai Phule Kishori Samriddhi Yojana)
  4. पीएम मानधान योजना
  5. मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना (Mukhyamantri Rojgaar Srijan Yojana)
  6. सर्वजन पेंशन योजना (Sarvjan Pension Yojna)
  7. विधवा पेंशन (Widow Pension)
  8. पीएम आवास योजना (pm Awas Yojana)
  9. मनरेगा योजना
  10. अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (Abua Swasthya Suraksha Yojana)
  11. आय प्रमाण पत्र में संशोधन (Correction in Income Certificate)
  12. पीएम किसान योजना
  13. सामुदायिक वन पट्टा (Community Forest Rights (CFR)
  14. ऑनलाइन भू – अभिलेखों में सुधार (Correction in Online Land Records)
  15. जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate)
  16. मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना (Mukhyamantri Pashudhan Vikas Yojana)
  17. बिजली बिल से संबंधित शिकायत (Complaints Related to Electricity Bill)
  18. सामुदायिक वन पट्टों का वितरण (Community Forest Rights (CFR) Distribution)
  19. पीएम विश्वकर्मा योजना
  20. व्यक्तिगत वन पट्टा (Individual Forest Rights (IFR))
  21. बिरसा सिंचाई कूप सम्वर्धन योजना (Birsa Sichai Koop Samvardhan Yojana)
  22. sbm शौचालय योजना
  23. वृद्धा पेंशन (Old Age Pension)
  24. व्यक्तिगत वन पट्टों का वितरण (Individual Forest Rights (IFR) Distribution)
  25. PMEGP योजना
  26. पीएम मातृ वंदना योजना
  27. पीएम स्वनिधि योजना
  28. राजस्व अभिलेखों में संशोधन/परिमार्जन (Correction/Rectification in Land Records)
  29. जन्म प्रमाणपत्र में संशोधन (Correction in Birth Certificate)
  30. विकलांग पेंशन (Disability Pension)
  31. KCC योजना

Maiya Yojana Payment

मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना का नया आवेदन भी होगा और इस योजना में कोई भी गलती की वजह से यदि आपका आवेदन रिजेक्ट या पेंडिंग हुआ था तो उसे आप सुधार भी कर पाएंगे साथ ही आपको नया स्वीकृति भी मिलेगी और कोई बकाया पेमेंट रहा गया है तो उसे भी आपके बैंक खाता में भेजा जाएगा।

Abua Awas Ki Pahli Kist Kab Aaegi

झारखंड में संचालित की जा रही है अबुआ आवास योजना का भी भुगतान बहुत सारे लाभुकों का बाकी है इस योजना में भी बकाया पेमेंट का भुगतान किया जाएगा और जिनका स्वीकृति नहीं हुआ है उन लोगों को स्वीकृति भी मिलेगी। 28 नवंबर झारखंड के नए मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन का शपथ ग्रहण है उसके बाद इस योजना का पैसा भेज जाएगा।

आचार संहिता समाप्त होते ही योजनाओं मैं आवेदन और स्वीकृत की कार्य में गति मिलेगी और इससे आम पब्लिक को फायदा मिलेगा आशा करता हूं इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी ऐसे ही जानकारी से हमेशा अपडेट रहने के लिए हमारे वेबसाइट को फॉलो करें धन्यवाद!

2 thoughts on “Abua Awas Ki Pahli Kist Kab Aaegi आचार संहिता समाप्त 31 योजनाओं को स्वीकृति ₹2500 और ₹2 लाख”

Leave a Comment