पीएम किसान 17वीं किस्त डेट जारी। PM Kisan 17th Installment Date 2024

pm kisan 17th installment date 2024 :- प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का शपथग्रहण के बाद पहली कैबिनेट बैठक में महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किया। पीएम किसान 17 किस्त को जारी करने संबंधित दस्तावेज पर प्रधानमंत्री मोदी ने अपना पहला साइन अपने तीसरे कार्यकाल में किया। देश के 9.3 करोड़ लाभुको को 17वीं किस्त की पैसे दिया गया।

कब मिला 17वीं किस्त?

पीएम किसान सम्मान निधि योजना का 17वीं किस्त जारी करने का कन्फर्म डेट जारी कर दिया था। 18 जून 2024 को पीएम किसान का 17th किस्त का पैसा प्रधान मंत्री मोदी के द्वारा जारी किया। यह पैसा मोदी के द्वारा वाराणसी से रिमोट दबा के जारी किए 18 जून को जिसके बाद पीएम किसान के सभी लाभुकों के बैंक खाता में पैसा डीबीटी के माध्यम से मिल गया।

17 किस्त का बजट कितना है?

पीएम किसान योजना अंतर्गत पूरे भारत के सभी राज्यों के योग्य किसानों को दिया जाता है जिसकी संख्या 9.3 करोड़ है। पीएम किसान का 17th किस्त की राशि 20000 करोड़ रूपये है। यह पैसे लाभुकों के बैंक खाता में 2000 रूपये करके भेजा गया। लेकिन कुछ परिस्थिति में ये पैसे किसको 4000 रुपए किसको 6000 रूपये और किसीको 8000 रूपये या इससे भी अधिक मिलता है।

पीएम किसान 2000 रूपये से अधिक किसको मिलता है?

पीएम किसान योजना अंतर्गत किसी लाभुक का कोई समस्या जैसे लैंड सीडिंग no या डीबीटी no या ekyc no रहने के कारण या किसी अन्य कारणों से पिछली किस्त की राशि यदि नहीं मिला था और यदि लाभुक ने अपना प्रॉब्लम को सुधार करा लिए हैं, तो इसे लाभुकों को 2000 रूपये के साथ रुका हुआ पहले का सभी किस्त एक साथ मिलाकर दिया जाता है। जिसके कारण किसी को 2000 और किसी को उससे अधिक पैसे भी मिलेंगे।

17वीं किस्त किनको नहीं मिला?

वैसे लाभुक जिनका किसी समस्या के कारण पीएम किसान का पिछला किस्त या 16th किस्तका पैसा 26 से 28 फरवरी को नहीं मिला था और वे अभी तक अपने प्रॉब्लम को सुधार नहीं कराएं हैं तो इसे लाभुक को 17th किस्त का पैसा नहीं मिला। वैसे लाभुक जो गलती से विलंट्री सरेंडर कर लिए हैं उनको भी 17th किस्त की पैसा नहीं मिला।

पीएम किसान का आवेदन कैसे करें?

पीएम किसान का आवेदन ऑनलाइन होता है। इसका ऑनलाइन आवेदन खुद से कर सकते हैं, यदि लाभुक के आधार में mobile no लिंक है तो। लेकिन मोबाईल नo नहीं जुड़े रहने के कारण ऐसे लाभुक को csc सेंटर से अपना आवेदन करना होगा। इसके लिए कोई खास कागजात नहीं लगता है केवल आपका आधार कार्ड जमीन का पर्चा रसीद लगेगा।

नया पीएम किसान स्वीकृत कैसे होगा?

यदि आप पीएम किसान योजना का आवेदन किए हैं तो आपका आवेदन अभी प्रखंड कार्यालय में आपका आवेदन गया होगा जहांआपके आवेदन की जांच किया जाएगा। आपके आवेदन को स्वीकृत तभी मिलेगा जब आप निम्नलिखित श्रेणी में होंगे-

  • यदि आप किसान हैं।
  • यदि आपके परिवार के किसी भी सदस्य को पीएम किसान योजना का लाभ नहीं मिल रहा है।
  • यदि आपके परिवार के कोई भी सदस्य वर्तमान या भूत पूर्व विधायक/सांसद नहीं हैं।
  • आपके परिवार में किसी का सरकारी नौकरी नहीं है।
  • यदि आपके परिवार के कोई भी सदस्य आय कर अदा नहीं कर रहे हैं।

पीएम किसान योजना पात्रता के लिए आप अधिकारिक वेबसाइट को जरूर देख लीजिए। पीएम किसान का अधिकारिक वेबसाइट में जाने के लिए यहां क्लिक कीजिए। पीएम किसान योजना का अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज में नीचे पात्रता लिख जायेगा।

आपके आवेदन को प्रखंड/अंचल/तहसील कार्यालय से स्वीकृति मिलने के बाद आपको जिला में स्वीकृति मिल जायेगा और अंतिम रूप से आपको राज्य से स्वीकृति जैसे मिल जायेगी फिर आपको इस योजना का लाभ मिलने लगेगा।

आवेदन के कितने दिन बाद पैसे मिलता है?

पीएम किसान योजना नया आवेदन करने के बाद प्रखंड/अञ्चल/तहसील कार्यालय से स्वीकृति होता है और फिर जिला से , अंत में राज्य से स्वीकृत हो जाने पर 2000 रूपये मिलना शुरू हो जाता है। यह पैसे लाभुकों को डीबीटी के माध्यम से भेजा जाता है यदि आपका बैंक खाता में डीबीटी लिंक किया हुआ है तो ही आपको 2000 रूपये की किस्त भेजा जाएगा। यदि डीबीटी लिंक नहीं है तो पहले चालू करना होगा।

डीबीटी चालू कैसे कराएं

डीबीटी चालू करने के लिए आपको बैंक जाना होगा जहां पर आप बैंक खाता खुलवाए हैं वहां पर आपको आधार सीडिंग वाला फॉर्म भर कर साथ में आधार कार्ड का फोटो कॉपी लगा के वहीं जमा कर देंगे उसके 24 घंटे के भीतर आपका डीबीटी चालू हो जायेगा जिसकी सूचना आपको एसएमएस के माध्यम से मिल जायेगा।

Leave a Comment