Pashudhan Vikas Yojana Jharkhand: 90% अनुदान पर बकरा/सुकर/कुक्कुट/बत्तख योजना

Pashudhan Vikas Yojana Jharkhand: वित्तीय वर्ष 2024-25 में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना अंतर्गत झारखंड के सभी जिले में 75% और 90% की अनुदान पर 5 प्रकार का योजनाओं का आवेदन के लिए आमंत्रित किया गया है। इस आर्टिकल में हम लोग विस्तार से जानते हैं कि यह 5 प्रकार का योजना क्या है और इस योजना का लाभ कैसे और कौन ले सकते हैं?

Mukhyamantri Pashudhan Vikas Yojana Jharkhand

झारखंड सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना लाई है इस योजना के अंतर्गत बकरा/सुकर/कुक्कुट/बत्तख और गाय या भैंस भी दिया जाता है जिसमें आवेदकों को 75% से 90% तक का अनुदान भी मिलती है। निम्नलिखित योजनाओं का आवेदन के लिए आमंत्रित किया गया है-

क्र.योजना का नामयोजना लागत राशि अनुदान का प्रतिशत
1बकरा विकास योजना(4+1)₹24800 75% से 90%
2 सुकर विकास योजना (4+1)₹57800 75% से 90%
3 बैकयार्ड लेयर कुक्कुट पालन योजना ₹118200 75% से 90%
4 ब्रायलर कुक्कुट योजना ₹67500 75% से 90%
5 बतख चूजा वितरण योजना ₹1700 75% से 90%

90% अनुदान किनको मिलेगा?

Mukhyamantri Pashudhan Vikas Yojana Jharkhand अंतर्गत अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति की महिला या पुरुष को 90% का अनुदान का लाभ मिलेगा।

सभी वर्ग के असहाय विधवा औरत को इस योजना का लाभ 90% की अनुदान पर मिलेगा।

सभी वर्ग के महिला या पुरुष जो दिव्यांग/ नि:संतान दंपति को इस योजना के अंतर्गत 90% का अनुदान मिलेगा लेकिन नि:संतान दंपति की स्थिति में महिला या पुरुष का उम्र कम से कम 50 वर्ष होना जरूरी है।

90% का अनुदान का लाभ लेने वाले लाभुकों को अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति को जाति प्रमाण पत्र लगेगा, विधवा औरत को पति का मृत्यु प्रमाण पत्र लगेगा, दिव्यांग व्यक्तियों को उनका प्रमाण पत्र लगेगा और नि:संतान दंपति को घोषणा करना पड़ेगा कि उनका कोई संतान नहीं है।

Pashudhan Yojana Jharkhand 75% का अनुदान किनको मिलेगा?

मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना अंतर्गत 75% का अनुदान समाज के सभी वर्ग के व्यक्ति ले सकते हैं। इस योजना का लाभ महिला और पुरुष दोनों ले सकते हैं।

इस योजना का आवेदन में क्या-क्या कागजात लगेगा?

मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना का आवेदन करने के लिए निम्नलिखित कागजात लगेगा-

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का बैंक पासबुक ( एकल खाता जो आधार से लिंक हो)
  • योजना का फॉर्म ( जो पशु चिकित्सा केंद्र में मिल जाएगा)
  • पासपोर्ट साइज का फोटो ग्राफ
  • ग्राम सभा का कॉपी जिसमें योजना का नाम दर्ज हो
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवासी प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • राशन कार्ड

इस योजना का आवेदन कैसे करें?

इस योजना का आवेदन करने के लिए आवेदक को ऊपर में दिए गए कागजात को तैयार करके पंचायत स्तरीय या प्रखंड स्तरीय जन प्रतिनिधि से अनुशंसा करना होगा उसके बाद सारा कागजात को पशु चिकित्सा केंद्र में जमा करना होगा। यह प्रक्रिया अंतिम तिथि से पहले करना होगा। वैसे अंतिम तिथि 30 जुलाई 2024 को रखा गया है लेकिन अलग-अलग जिले में यह तिथि अलग हो सकती है इसीलिए अपने पशु चिकित्सा केंद्र में जाकर अंतिम तिथि की जांच जरुर कर लें।

लाभुक चयन का प्रक्रिया

सबसे पहले लाभुक को से इस योजना का आवेदन ऑफ़लाइन लिया जाएगा आवेदक अपने नजदीकी पशु चिकित्सा केंद्र में आवेदन कर पाएंगे सभी योजना के लिए निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप प्रखंड स्तरीय समिति के द्वारा लाभुकों का चयन किया जाएगा।

प्रखंड कार्यालय से तैयार की सूची को जिला कार्यालय भेज दिया जाएगा उपायुक्त की अध्यक्षता वाली जिला स्तरीय समिति द्वारा अंतिम रूप से लाभुकों का चयन किया जाएगा। उसके बाद एक अंतिम सूची तैयार करके प्रखंड कार्यालय भेज दिया जाएगा ताकि लाभुकों को इसकी सूचना दिया जा सके और आगे का प्रक्रिया किया जा सके।

योजना का लाभ कब मिलेगा?

चयन किए हुए लाभुक को इस योजना सम्बन्धित एक बैंक खाता खुलवाना होगा जिसके 1 महीने के अंदर लाभुक को अपना अंशदान की राशि उसमें जमा करना होगा उसके बाद सरकार के द्वारा अनुदान की राशि उस खाता में भेज दिया जाएगा इसके बाद लाभुक को उस योजना का लाभ पशु चिकित्सा केंद्र के माध्यम से मिल जाएगा।

पशु या पक्षी का लाभ मिलने के बाद मनरेगा योजना अंतर्गत सेड का भी लाभ लाभुक को दिया जाएगा जो बिल्कुल मुफ्त में मिलेगी जिसका लागत लगभग 1.5 लाख रुपए होगी।

आशा करता हूं इस आर्टिकल में आपको CM Pashudhan Vikas Yojana Jharkhand का संपूर्ण जानकारी मिली होगी ऐसे ही सरकारी योजना का जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट को फॉलो जरूर कीजिए। धन्यवाद!

Leave a Comment