Krishi Rin Mafi Yojana Jharkhand:- झारखंड सरकार के द्वारा एक बहुत ही बड़ी महत्वाकांक्षी योजना को लाई गई है कृषि ऋण माफी योजना, इस योजना के अंतर्गत पहले ₹50000 तक कि कृषि ऋण को माफ किया जाता था लेकिन सरकार ने इसको बढ़ा के 2 लाख रुपए कर दिया है। इस योजना को कैबिनेट में मंजूरी मिल गई है।
अब झारखंड के सभी किसान जिनका लोन ₹200000 तक बकाया है, उन सभी को इस योजना का लाभ दिया जायेगा। इससे पहले झारखंड के किसानों को 50000 रूपए तक कृषि ऋण माफी योजना का लाभ मिल रहा था अब वेसे सभी किसान जिनका कृषि ऋण बकाया 2 लाख रुपये है उन सभी को कृषि ऋण माफी योजना का लाभ मिलेगा। झारखंड सरकार इस योजना को मंजूरी दे दिए हैं।
12 जून को पूर्व मुख्यमंत्री श्री चंपाई सोरेन सभी उपायुक्त और पदाधिकारी के साथ एक बैठक किए जिसमे राज्य में चल रहे योजना कि स्थिति का जानकारी लिया और सभी को निर्देश दिया कि सभी योजनाओं में तेजी लाने का काम कीजिए, ताकि लोगों को इसकी फायदा मिल समय पर सके।
कृषि ऋण माफी का लाभ अब तक कितने किसानों को मिला?
झारखंड में चल रहे कृषि ऋण माफी योजना जिसकी सीमा 50000 रूपेये था। इसके अंतर्गत अभी तक 497,950 लोग इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन + ऑफलाइन आवेदन कर लिए हैं।
कृषि ऋण माफी योजना अंतर्गत कुल आवेदन | 497,950 | ऑनलाइन ईकेवाईसी और ऑफलाइन डाटा |
कुल सफल ऑनलाइन भुगतान | 473,334 | सफल ऋण माफी योजना |
अब तक कुल ईकेवाईसी | 471,235 | अभी ऋण माफी की प्रक्रिया चल रही है |
कुल आवेदन PFMS में प्रक्रियधीन है | 3,935 | डीबीटी लिंक नहीं रहने के कारण |
कुल भुगतान विफल | 20,681 | बैंक द्वारा अपलोड, गलत डेटा के कारण |
ऊपर में दिए हुए किसान के आवेदनों कि स्थिति पिछले वर्ष 2023 का है। इस वर्ष इस योजना को संसोधित करके माफी सीमा को बढ़ाया गया है।
कृषि ऋण माफी योजना का उद्देश
इस योजना का उद्देश यह है, अल्पावधि कृषि ऋण धारक कृषक को ऋण के बोझ से राहत देना है। कृषि ऋण माफी योजना के प्रमुख उद्देश्य निम्नलिखित हैं:-
- इस योजना का उद्देश्य है, फसल ऋण धारक किसान की ऋण पात्रता में सुधार लाना ताकि किसानों को कृषि करने में सुविधा हो सके। कृषक ऋण के बोझ से परेशान नहीं होंगे तो वे सही तरीके से कृषि कार्य कर सकेंगे।
- यदि पुराना ऋण माफ होगा तो किसानों को नए ऋण मिल पाएंगे, किसान नए फसल के लिए ऋण ले पाएंगे । जिससे किसान नया फसल संबंधित सामग्री खरीद पाएंगे और फसल का पैदावार बढ़ा पाएंगे।
- कृषि ऋण से दबे किसान को पलायन से रोकने के लिए भी इस योजना से बहुत ज्यादा सहयोग मिलता है। ऋण के बोझ झेलने में जब किसान असमर्थ्य हो जाते हैं, तब उसको चुकाने के लिए पैसे कि जरूरत होती है, जिसको पूरा करने के लिए बाहर कोई दूसरा काम कि तलाश मे किसान चले जाते हैं। जिसको रोकने के लिए ये योजना बहुत सहयोग करती है।
- कृषि व्यवस्था को मजबूत करने के लिए भी ये योजना वरदान है। इस योजना का लाभ लेकर किसान अपना लोन चुकाते हैं और नए ऋण लेने के योग्य भी बन जाते हैं, जिससे फिर कृषि कर सके।
कृषि ऋण माफी योजना पात्रता
इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान कि आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। आवेदक के पास आधार कार्ड होना चाहिए। आवेदन के पास राशन कार्ड होना चाहिए जिसमे आवेदक का नाम होना आवश्यक है। इस योजना का लाभ परिवार के एक ही सदस्य को एक फसल ऋण माफी योजना का लाभ मिलता हैं। इस योजना का लाभ केवल वेसे ही लाभुकों को मिलेगा जो गरीबी रेखा के श्रेणी में आता है और ऋण कि राशि जमा करने मे असमर्थ है। जिसके परिवार में किसी भी सदस्य का सरकारी नोकरी है उनको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। परिवार के कोई भी सदस्य सरकार को कर अदा करते हैं तो भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। परिवार के कोई भी सदस्य राज्य सभा या लोकसभा के वर्तमान या पूर्व मंत्री या या विधायक/सांसद हैं तो उनको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
कृषि ऋण माफी योजना का आवेदन कैसे करें?
इस योजना का आवेदन करने से पहले आपको आपके बैंक में आधार कार्ड फोटोकॉपी , राशन कार्ड फोटोकॉपी , पासबूक फोटोकॉपी और एक फॉर्म जो बैंक से ही मिल जाएगा उसे भर कर सभी कागजात के साथ बैंक मे जमा करना होगा। उसके बाद कोई भी प्रज्ञा केंद्र मे जाकर आधार कार्ड से 1 रुपए का रसीद कटाना होगा, जो कृषि ऋण माफी योजना के वेबसाईट से कटेगा। उसके बाद योजना का लाभ मिल जाएगा। 50000 रुपये माफी के लिए आवेदन हो रहा है अभी और अभी 2 लाख के लिए आवेदन शुरू हो गया।
निष्कर्ष
इस पोस्ट मे आपको कृषि ऋण माफी योजना कि जानकारी मिली यदि आप किसान हैं और इस योजना का श्रेणी में आते हैं तो आप भी आवेदन कर सकते हैं। सरकारी योजना का जानकारी के लिए हमारे All Yojana Alert कि वेबसाईट (allyojanaalert.com) को फॉलो करते रहिए, धन्यवाद