Ekalyan Paisa Kab Aayega 2024: झारखंड सरकार छात्र और छात्राओं को प्रिमेट्रिक और पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति की सुविधा उपलब्ध कराती है इसके अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 और वित्तीय वर्ष 2024-25 के कुछ विद्यार्थी को छात्रवृत्ति कि राशि उनके बैंक खाता में मिल चुका है जिन्होंने इस योजना के अंतर्गत e कल्याण पोर्टल पर छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किए थे वहीं कुछ ऐसे भी छात्र/छात्र हैं जिनको अभी तक इस योजना का पैसा नहीं मिला है जबकि उनका आवेदन DLC Approved भी हो गया है आईए जानते हैं इसका कारण और पैसे मिलने कि तिथि।
छात्रवृत्ति योजना क्या है?
झारखंड सरकार आदिवासी कल्याण आयुक्त द्वारा प्री मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के अंतर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को प्रवेशिकोत्तर पाठ्यक्रमों में अध्यनरत निर्धारित मापदंड के अनुसार प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति की राशि प्रदान करती है।
अध्यनरत छात्र-छात्रा ई कल्याण के आधिकारिक वेबसाइट पर छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन करते हैं जिसके बाद उनके आवेदन की जांच प्रथम स्तर पर उनके कॉलेज या स्कूल के माध्यम से किया जाता है उसके बाद जिला स्तरीय DA के माध्यम से एप्लीकेशन की जांच होती है फिर DLC के माध्यम से जांच होती है अंतिम जांच AA के माध्यम से होती है और छात्रवृत्ति राशि डीबीटी के माध्यम से बैंक खाता में भेज दिया जाता है।
Ekalyan Paisa Kab Aayega 2024?
ekalyan Jharkhand: वित्तीय वर्ष 2023-24 और 2024-25 के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति की राशि मिलना शुरू हो गई है यदि आप इस योजना की अंतर्गत आवेदन ऑनलाइन अप्लाई किए हुए हैं तो इसका स्टेटस को चेक कीजिए आपका आवेदन की स्थिति अभी क्या है क्या अप्रूवल मिल चुकी है या अभी जांच के प्रक्रियाधीन है यदि आपकी आवेदन की जांच डीएलसी के माध्यम से हो चुकी है तो जल्दी आपके बैंक खाता में इस योजना का पैसे मिलेंगे।
लेकिन आपको अब तक इस योजना का पैसे नहीं मिलने का एक कारण यह हो सकता है बैंक खाता में डीबीटी चालू नहीं होगी इसके लिए इसके आधिकारिक वेबसाइट से dbt की वर्तमान स्थिति की जांच जरुर करें डीबीटी जांच करने के लिए My Aadhar का आधिकारिक वेबसाइट में जाने के लिए यहां क्लिक करें।
यदि आपका डीबीटी चालू है तो प्रतीक्षा करें आपको इस योजना का पैसे जल्द ही मिल जाएगी और यदि आपका डीबीटी बंद है तो जल्द से जल्द बैंक के माध्यम से चालू कर लें उसके बाद आपके बैंक खाता में छात्रवृत्ति की राशि भेज दिया जाएगा।
छात्रवृत्ति का वर्तमान स्थिति कैसे चेक करें?
यदि आप अपने छात्रवृत्ति की स्थिति को ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए ई कल्याण का आधिकारिक वेबसाइट मैं जाने के लिए यहां क्लिक करें
- स्टूडेंट लॉगिन का ऑप्शन को चुने।
- पोस्ट मैट्रिक विदीन स्टेट या आउटसाइड स्टेट अपने अनुसार से सिलेक्शन करें।
- स्टूडेंट लोगिन करने के लिए मोबाइल या ईमेल आईडी के साथ पासवर्ड को फिल करें और कैप्चा को फिल करके लॉग इन ऑप्शन में क्लिक करें।
- एप्लीकेशन स्टेटस में क्लिक करें
- एकेडमिक ईयर ड्रॉप डाउन बॉक्स से सेशन चुनें
आपकी आवेदन का वर्तमान स्थिति यहां पर आपको दिख जाएगा। यदि आपका आवेदन DA के माध्यम से पेंडिंग है तो उसको सुधार करना होगा या वेटिंग फॉर अप्रूवल या अप्रूव बाय डी ए डीएलसी या AA है तो इंतजार करें जल्द ही आपके बैंक खाता में छात्रवृत्ति की राशि भेज दिया जाएगा।
Ekalyan 2024 Paisa Kab Tak Aayega?
झारखंड के सभी छात्र/छात्राओं को Ekalyan के अंतर्गत सितंबर 2024 तक छात्रवृति का पैसा मिल जाएगा जिनका DLC या AA कार्यालय से स्वीकृत हो जाएगा।
आशा करता हु इस आर्टिकल से मिली जानकारी आपको पसंद आया होगा एसे ही सरकारी योजना का जानकारी के लिए हमारे वेबसाईट को फॉलो करें धन्यवाद।
Koderma me e kalyan ka paisa kab ayega
DLC approved ho gya h
202005930342 sir apply hu k ni
Check Kjya thank you….