Aapki Yojana Aapki Sarkar Aapke Dwar Status: सरकार आपके द्वार योजना status ऐसे चेक करें✅

Aapki Yojana Aapki Sarkar Aapke Dwar Status: झारखंड सरकार के द्वार आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत झारखंड के सभी पंचायत मैं एक-एक कैंप लगाया जा रहा है जिसमें 36 प्रकार से भी अधिक योजनाओं का आवेदन लिया जा रहा है यदि आप भी इस कप में योजना का आवेदन किए हैं या करने वाले हैं तो उसका स्टेटस कैसे चेक करें? इस आर्टिकल में हम लोग जानेंगे।

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार

झारखंड सरकार के द्वारा लगातार पांचवीं बार आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत हर एक पंचायत में कैंप लगाकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं का आवेदन ले रहे हैं इस कैंप में लाभुक बड़ी आसानी से केवल अपने पंचायत में जाकर योजनाओं का आवेदन का फॉर्म भर रहे हैं। इस केंप में वैसे सभी योजनाओं का आवेदन लिया जा रहा है जिसका आवेदन करने के लिए प्रखंड कार्यालय या जिला कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है। यदि आप इस कैंप में अभी तक आवेदन नहीं किया तो पता कीजिए कि आपके पंचायत में कौन सा तिथि को कैंप लगने वाली है और उसमें जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Aapki Yojana Aapki Sarkar Aapke Dwar Status चेक करें?

यदि आप आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में कोई भी योजना का आवेदन किए हैं तो उसकी स्थिति बड़ी आसानी से अपने मोबाइल से ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

योजना का स्थिति चेक करने के लिए सरकार आपके द्वारा का आधिकारिक वेबसाइट में जाएं इसके लिए यहां क्लिक करें।

आपके सामने सरकार आपके द्वार का आधिकारिक वेबसाइट कुछ इस तरह से दिखेगा। इसमें सबसे ऊपर ट्रेक एप्लीकेशन में क्लिक करें।

यहां पर पहले बॉक्स में एक्नॉलेजमेंट नंबर भर जो आपके मोबाइल में एसएमएस के माध्यम से आया होगा या यदि आपको कैंप में कोई स्लिप मिला है तो उसे स्लिप में भी एक्नॉलेजमेंट नंबर लिखा होगा दूसरे बॉक्स में मोबाइल नंबर को भरें जो मोबाइल नंबर को अपने योजना का आवेदन करते समय दिए थे।

सर्च एप्लीकेशन स्टेटस में क्लिक करें उसके बाद आपको आपके योजना का स्टेटस कुछ इस तरह से दिखेगा योजना का नाम आपको नीचे दिखेगा और दया साइड में योजना का स्थिति पेंडिंग डिस्पोज यह रिजेक्ट दिखेगा।

Sarkar Aapke Dwar Status Check?

यदि आप अपने आवेदन की स्थिति को चेक कर लिए हैं तो आपको निम्नलिखित तीन चीज दिख सकता है:

  • Pending: यदि आपके आवेदन का स्थिति पेंडिंग दिख रहा है तो इंतजार करें जल्द ही आपके आवेदन को या तो डिस्पोज किया जाएगा या तो रिजेक्ट किया जाएगा।
  • Disposed: यदि आपके आवेदन की स्थिति डिस्पोज दिख रहा है तो यह आपके लिए खुशखबरी है क्योंकि आपकी आवेदन को संबंधित कार्यालय में भेज दिया गया है जहां पर योग्यता की जांच करते हुए आपको योजना की लाभ दिया जाएगा।
  • Rejected: यदि आपका आवेदन की स्थिति रिजेक्ट दिख रहा है तो आपकी आवेदन में कोई ना कोई कमी होगा जिस वजह से आपका आवेदन को रिजेक्ट कर दिया गया है।

आशा करता हूं यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा ऐसे ही सरकारी योजना से संबंधित जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट को फॉलो करें धन्यवाद।

1 thought on “Aapki Yojana Aapki Sarkar Aapke Dwar Status: सरकार आपके द्वार योजना status ऐसे चेक करें✅”

  1. Abu aawas mein Mera wife ke 66 number mere fir se Mahoba vas bhar sakte hain ya nahin aapke Sarkar aapke dwar mein

    Reply

Leave a Comment