Abua Awas Ka Paisa Kab Milega: झारखंड सरकार ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा अबुआ आवास योजना का शुभारंभ वर्ष 2023 में किया गया है इस योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 2 लाख आवंटन जारी किया गया था जिनमें से योग्य लाभुकों का चयन कर पहली किस्त और दूसरी किस्त की राशि दे दिया गया है लेकिन अभी तीसरी किस्त की इंतजार लाभुक कर रहें हैं।
अबुआ आवास योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 4.5 लाख आवंटन जारी किया गया है इसके अंतर्गत लाभुकों का जिओ टेक का प्रक्रिया शुरू हो गया है लेकिन अभी तक पहली किस्त लाभुकों को नहीं मिला है आईए जानते हैं इस आर्टिकल में संपूर्ण जानकारी कि पहली किस्त और तीसरी किस्त की राशि अभी तक क्यों नहीं मिला है और कब तक मिलने की संभावना है।
Abua Awas Yojana का तीसरी किस्त क्यों नहीं मिल रहा है?
अबुआ आवास योजना का वित्तीय वर्ष 2023-24 में 2 लाख आवंटन जारी किया था इसके अंतर्गत पहली किस्त और दूसरी किस्त काफी लाभुकों को मिल चुका है ऐसे लाभुक अपने घर का लिल्टन तक का काम पूरा कर चुके हैं और कुछ लाभुक तीसरी किस्त राशि लेने के लिए जिओ टेक भी करा चुके हैं इसके बावजूद भी इन्हें तीसरी किस्त राशि नहीं दिया जा रहा है जिसके कारण लाभुक अपने घर का ढलाई का काम पूरा नहीं कर पा रहे हैं।
अबुआ आवास योजना का तीसरी किस्त की राशि मिल जाने के बाद लाभुक घर का ढलाई करेंगे क्योंकि गर्मी और बरसात का समय इन्होंने झेला है और यदि समय पर घर का ढलाई नहीं होती है तो सर्दी का भी समय ऐसे लाभुकों को झेलना पड़ेगा।
अबुआ आवास योजना का तीसरी किस्त राशि अभी तक नहीं मिलने का मुख्य कारण है कि सरकार ने अभी तक तीसरी किस्त की राशि के लिए जिले को आवंटन दिया ही नहीं है।
Abua Awas Yojana Tisra Kist Kab Milega?
अबुआ आवास योजना का दूसरी किस्त की राशि को देने के लिए सरकार ने सभी जिले को पैसे भेज दिए हैं इसके बाद योग्य लाभुकों को दूसरी किस्त की राशि भेज दिया गया है।
इसी प्रकार से जब तक सरकार तीसरी किस्त की राशि सभी जिले को नहीं भेजती है तब तक लाभुकों को यह पैसे नहीं दिया जा सकता है जैसे ही सरकार जिला को तीसरी किस्त राशि जारी कर देंगे उसके बाद लाभुकों के बैंक खाता में पैसे भेज दिया जाएगा उम्मीद है इस महीने के अंत तक या अगले महीने के पहले सप्ताह तक अबुआ आवास योजना का तीसरी किस्त की राशि लाभुक के बैंक खाता में भेज दिया जाएगा।
अबुआ आवास योजना का तीसरी किस्त किन को मिलेगा?
अबुआ आवास योजना के वैसे लाभुक जिन्होंने पहली और दूसरी किस्त राशि लेने के बाद अपने घर का लिल्टन तक का कार्य पूरा कर चुके हैं साथ ही तीसरी किस्त राशि लेने के लिए जिओ टेक का काम भी पूरा कर चुके हैं उन सभी को तीसरी किस्त की राशि जल्द ही भेज दिया जाएगा जैसे जिला को इससे संबंधित आवंटन जारी होता है।
अबुआ आवास योजना के नए लाभुकों को पहली किस्त कब मिलेगा?
Abua Awas Yojan First Payment: झारखंड सरकार ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 4.5 लाख आवंटन जारी कर दिया गया है इसके साथ ही यह आवंटन पंचायत स्तर तक भी जारी कर दिया गया है और योग लाभुकों का चयन कर पंजीकरण का प्रक्रिया शुरू हो चुका है साथ ही लाभुकों का जिओ टेक का प्रक्रिया भी शुरू कर दिया गया है।
अबुआ आवास योजना के नए लाभुक जिनका चयन 4.5 लाख आवंटन के अंतर्गत किया गया है उन सभी को इस योजना का पहली किस्त का इंतजार है पहली किस्त राशि लाभुकों को मिल जाने के बाद यह लोग अपने घर का काम शुरू कर सकेंगे।
अबुआ आवास योजना का पहली किस्त राशि नहीं मिलने का मुख्य कारण है कि राज्य सरकार के द्वारा अभी तक इन लोगों का आवास को स्वीकृति ही नहीं किया है। सरकार इस प्रक्रिया में जल्द लगने वाली है और जैसे ही आवास को स्वीकृति मिलेगी उसके बाद पहले किस्त राशि लाभुकों के बैंक खाता में भेज दिया जाएगा इस महीने की अंत तक पहली किस्त की राशि मिलने की संभावना है।
अबुआ आवास योजना में कितने पैसे मिलती है?
अबुआ आवास योजना अंतर्गत लभूक को ₹2 लाख डीबीटी के माध्यम से बैंक खाता में दिया जाता है साथ ही मनरेगा योजना से 95 मानव मजदूरी दिया जाता है जो कुल मिलाकर वर्ष 2024 में ₹25840 लगभग होती है। अबुआ आवास योजना का पैसे कुल चार किस्तों में दिया जाता है जो निम्नलिखित है-
- पहली किस्त ₹30000
- दूसरी किस्त ₹50000
- तीसरी किस्त ₹100000
- चौथी किस्त ₹20000
मनरेगा योजना अंतर्गत 25840 लेने के लिए लाभुक को अपने पंचायत के रोजगार सेवक से संपर्क करना होगा उनके माध्यम से डिमांड और मास्टर रोल के प्रक्रिया से यह पैसे का निकासी मजदूरों के बैंक खाता के माध्यम से किया जा सकता है।
आशा करता हूं अबुआ आवास योजना संबंधित जो जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिला वह आपको पसंद आया होगा ऐसे ही सरकारी योजना से संबंधित जानकारी के लिए इस वेबसाइट को फॉलो कर सकते हैं। धन्यवाद!
online list
Mera naam Shakil Ansari hai Mera Ghar gir Raha hai sar fir bhi naam ko Ghar nahin mil raha sar ham kya Karen sar isko request karte hain aap logon ka kis baton ko aage Tak pahunch jaaye village
Ra no.202001000560
Nasura Khatoon Raish Ansari 22 Khajri Chak 202001000560
2 JMMSYGOD20240817042811763B ARINA KHATUN KALAM SARWAR 25 KHASNJRICHAK 202001000560
3 JMMSYGOD20240815065121943B AASURA KHATUN