Abua Awas Second List 2024: झारखंड सरकार ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा अबुआ आवास योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु जिलों को 4.5 लाख इकाई आवंटन जारी कर दिया है जिसको पूरा करने के लिए सभी गांव में ग्राम सभा का आयोजन करना है इसी संबंधित आदेश पत्र दिनांक 16.7.2024 को झारखंड सरकार ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा जारी कर दिया है।
अब झारखंड के सभी ग्राम, ग्राम पंचायत, और प्रखंड कार्यालय में ग्राम सभा किया जाएगा जिसके अंतर्गत अबुआ आवास योजना के लिए लाभुकों का चयन P.W.L को आधार मानकर किया जाएगा। आईए जानते हैं विस्तार से इस आर्टिकल में की ग्राम सभा और आवंटन की तैयारी कैसे होगी?
Abua Awas 2nd List कैसे बनेगा?
वर्ष 2023 में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन झारखंड के सभी पंचायत कार्यालय मैं हुआ था जिसके अंतर्गत लगभग 20 लाख अबुआ आवास योजना के लाभुकों के नाम इस प्रतीक्षा सूची यानी P.W.L में दर्ज किया गया है इसको ही आधार मानकर अबुआ आवास योजना का दूसरी सूची तैयार करने की जिम्मेदारी विभाग के द्वारा दिया गया है। अबुआ आवास योजना का दूसरी सूची ग्राम सभा के माध्यम से बनेगा।
अबुआ आवास का ग्राम सभा कैसे होगा?
अबुआ आवास योजना का जिला बार लक्ष्य के आलोक मार्गदर्शिका में निहित प्रावधानों के तहत P.W.L के अनुरूप कोटी बार लक्ष्य का उप आवंटन सबसे पहले सभी प्रखंड में जारी किया जाएगा उसके बाद पंचायत और फिर ग्राम स्तर पर आवंटन जारी होगी।
अबुआ आवास योजना का ग्राम सभा ग्राम और पंचायत स्तर पर जिम्मेदारी पंचायत के जनप्रतिनिधि और अधिकारियों को दिया गया है जहां पर लाभुकों का वर्तमान स्थिति को देखते हुए आवंटन के आधार पर एक सूची बनाई जाएगी और सूची को प्रखंड कार्यालय पर भेजा जाएगा।
पंचायत कार्यालय से अबुआ आवास योजना का दूसरी सूची प्रखंड कार्यालय पर आएगी जहां पर प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा अनुशंसित किया जाएगा और उस सूची को जिला भेज दिया जाएगा।
जिला स्तर पर एक बैठक आयोजित होगी जिसमें स्थानीय विधायक को भी सदस्य के रूप में आमंत्रित किया जाएगा जहां से फाइनल सूची तैयार किया जाएगा।
झारखंड सरकार ग्रामीण विकास विभाग का दिशानिर्देश
झारखंड सरकार ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा सभी उपायुक्तों को निम्नलिखित दिशानिर्देश दिया हुआ है-
- जिला बार लक्ष्य के आलोक में P.W.L के अनुरूप कोटी बार लक्ष्य का आवंटन ग्रामवार/पंचायतवार/ प्रखंडवार किया जाए।
- आवंटित लक्ष्य के आलोक में P.W.L सूची से ग्राम सभा द्वारा योग्य लाभुकों की सूची तैयार किया जाए। ग्राम सभा द्वारा तैयार की गई सूची को प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा अनुशंसित किया जाए।
- प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा अनुशंसित योग्य लाभुकों की सूची को जिला स्तर पर बैठक मैं अंतिम अनुमोदन किया जायेगा जिसमें सभी क्षेत्रीय विधायक सदस्य के रूप में सम्मिलित होंगे।
इस प्रकार से अबुआ आवास योजना का दूसरी आवंटन के लिए एक नया सूची तैयार किया जाएगा और लाभुकों को अबुआ आवास योजना का लाभ दिया जाएगा।
अबुआ आवास योजना नया पंजीकरण कब होगा
ग्राम सभा के द्वारा तैयार की गई सूची को जिला के द्वारा अंतिम स्वीकृति मिल जाने के बाद लाभुकों का पंजीकरण शुरू हो जाएगा वैसे योग्य लाभुक जिनका चयन इस सूची में किया जाएगा उन सभी को इसकी सूचना पंचायत स्तर से उपलब्ध करा दी जाएगी उसके बाद चयनित लाभुकों को निम्नलिखित दस्तावेज पंचायत कार्यालय में जमा करना होगा-
- लाभुक का आधार कार्ड का छाया प्रति
- वोटर कार्ड का छाया प्रति
- राशन कार्ड का छाया प्रति
- पासपोर्ट साइज का फोटो
- मनरेगा जॉब कार्ड का छाया प्रति
- लाभुक का जाति प्रमाण पत्र
- लाभुक का बैंक पासबुक ( जो आधार लिंक हो)
- लाभुक के जमीन का रसीद
- बुआ आवास योजना पंजीकरण फॉर्म
निष्कर्ष
अबुआ आवास योजना का वैसे लाभुक जिनका नाम प्रतीक्षा सूची में दर्ज है उन सभी को अभी विशेष ध्यान रखना होगा ग्राम सभा में उपस्थित होना होगा ताकि ग्राम सभा में जो सूची बनेगी उसमें उसका नाम दर्ज किया जा सके क्योंकि यदि आपका नाम ग्राम सभा की कॉपी में दर्ज नहीं होती है तो आपको इस योजना का लाभ इस आवंटन में नहीं दिया जाएगा।
अबुआ आवास योजना अंतर्गत कुल ₹200000 लाभुक के बैंक खाता में डीबीटी के माध्यम से भेजा जाता है और 95 मानव मजदूरी 272 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से 25840 रुपए मनरेगा योजना के माध्यम से लाभुक के घरों में काम करने वाले मजदूरों को दिया जाता है
आशा करता हूं अबुआ आवास योजना दूसरी सूची की संपूर्ण जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिली होगी ऐसे ही सरकारी योजना से संबंधित जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट को फॉलो जरूर कीजिए। धन्यवाद!
202000187268
202007146088