Abua Awas Yojana Pahli Kist Kab Aaegi: अबुआ आवास 7 नया आदेश जारी, अब मिलेगा पैसा

Abua Awas Yojana Pahli Kist Kab Aaegi: झारखंड सरकार ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा दिनांक 16 अगस्त 2024 को झारखंड के सभी उपायुक्त एवं उपविकास आयुक्त को एक लेटर जारी किया है जिनके माध्यम से अबुआ आवास योजना अंतर्गत कार्य समीक्षा और सात प्रकार के नए आदेश दिए हैं। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 4.5 लाख आवंटन झारखंड सरकार जारी किया है।

अबुआ आवास योजना के वैसे लाभुक जिनका चयन इस योजना के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 में किया गया है उन सभी को पहली किस्त राशि जल्द से जल्द मिलेंगे इस संबंध क्या आदेश आई है चलिए जानते हैं इस आर्टिकल में।

झारखंड के सभी उपायुक्त और उपविकास आयुक्त के साथ बैठक

झारखंड सरकार ग्रामीण विकास विभाग के सचिव की अध्यक्षता में दिनांक 21 अगस्त 2024 को एक बैठक की गई जिसमें अबुआ आवास योजना के अंतर्गत हो रहे कार्यों की समीक्षा किया गया और साथ ही इस योजना से संबंधित महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया गया जिससे लाभुकों को सही समय पर इस योजना का लाभ मिल सके इसके अंतर्गत पहली किस्त की पैसे मिल सके ताकि लाभुक अपने घर का काम शुरू कर सके।

अबुआ आवास योजना में आया 7 नया आदेश

झारखंड सरकार ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा दिनांक 21 अगस्त 2024 के बैठक में निम्नलिखित आदेश दिया गया

  • वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु योग्य लाभुकों का चयन कर एवं ग्राम सभा का आयोजन करने का आदेश दिया गया।
  • अबुआ आवास योजना अंतर्गत योग्य लाभुकों को जिला स्तरीय समिति से पारित करने का निर्देश दिया गया ताकि इन सभी को पहली किस्त की राशि दिया जा सके।
  • वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतर्गत चयनित लाभुकों का पंजीकरण एवं आवास की स्वीकृति प्रदान करने का निर्देश दिया।
  • वित्तीय वर्ष 2023-24 के अंतर्गत प्रथम किस्त, द्वितीय किस्त और तृतीय किस्त विमुक्त करने की निर्देश दिया।
  • वित्तीय वर्ष 2023-24 के अंतर्गत वैसे लाभुक जिनको की इस योजना का पहली किस्त की राशि मिल चुका है जिन्होंने आवास का काम अब तक शुरू नहीं किया है उनका कार्य की समीक्षा किया।
  • अबुआ आवास योजना का कार्य सही समय पर कैसे हो और योग लाभुकों को इस योजना का पैसे समय पर देने का निर्देश संबंधित अन्य निर्देश दिया।
abua awas yojana pahli kist kab aaegi
abua awas yojana pahli kist kab aaegi

वर्ष 2024 के नए लाभुकों को पहली किस्त की राशि कब मिलेंगे?

Abua Awas Yojana Payment वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 4.5 लाख आवंटन झारखंड सरकार जारी किया है इसके अंतर्गत राज्य के योग्य लाभुकों का चयन कर पहली किस्त की राशि जारी करने के लिए लाभुकों का पंजीकरण और आवास की स्वीकृति बहुत ही जल्द मिलेगी क्योंकि इससे संबंधित कार्य शुरू कर दिया गया है।

अबुआ आवास योजना के वेसे लाभुक जो पहली किस्त कि इंतजार कर रहे हैं उन सभी के लिए यह बहुत ही बड़ी खुशखबरी है अब पहली किस्त कि राशि सभी के बैंक खाता में मिल जाएगा।

आशा करता Abua Awas Yojana New Update Jharkhand आपको पसंद आया होगा एसे ही सरकारी योजना का अपडेट के लिए हमारे वेबसाईट को फॉलो करें धन्यवाद

3 thoughts on “Abua Awas Yojana Pahli Kist Kab Aaegi: अबुआ आवास 7 नया आदेश जारी, अब मिलेगा पैसा”

  1. Mera Abua Awaas Yojna ke अंतर्गत सूची में M8nority में 102 नंबर पर है। मेरा Approval कब तक हो सकेगा और 0एली किस्त कब मिलेगा। Plz bataye Sir

    Reply

Leave a Comment