Abua Awas Yojana Tisra Kist: झारखंड सरकार ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा अबुआ आवास योजना के लाभुक को तीसरी किस्त की राशि देना शुरू कर दिया है इसके अंतर्गत लाभुकों को ₹1 लाख रुपए उनके बैंक खाता में डीबीटी के माध्यम से मिलना शुरू हो चुका है। यदि आप अबुआ आवास योजना के लाभुक हैं तो आईए जानते हैं कि इस योजना का तीसरी किस्त की राशि आपको कैसे मिलेगा?
अबुआ आवास योजना
Abua Awas Yojana झारखंड सरकार ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित अबुआ आवास योजना के अंतर्गत 1.6 लाख से अधिक लाभुकों को पहली किस्त की राशि मिल चुका है और 1.3 लाख से अधिक लाभुकों को इस योजना का दूसरी किस्त की राशि भी मिल चुका है इस योजना का लाभ तीसरी किस्त का इंतजार कर रहे हैं इन सभी के लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी निकल के सामने आई है आप नीचे एक इमेज देख सकते हैं
ऊपर में दिए हुए इमेज में आप देख रहे हैं कि अबुआ आवास योजना का तीसरी किस्त की राशि लाभुकों को मिलना शुरू हो गया है इस योजना के अंतर्गत तीसरी किस्त की राशि ₹1 लाख रुपए लाभुकों को बैंक खाता में दिया जा रहा है।
अबुआ आवास का तीसरा किस्त कैसे मिलेगा?
यदि आप अबुआ आवास योजना के लाभुक हैं और पहली और दूसरी किस्त की राशि आपको मिल चुका है तो जल्द से जल्द आपको अपने घर का लिल्टन लेवल तक का काम पूरा करना होगा इसके बाद आप अपने घर का तीसरा किस्त की राशि लेने के लिए जियो टैग कराएंगे इसके लिए अपने पंचायत के पंचायत सचिव या मुखिया से संपर्क करें जिओ टेक करने के बाद तीसरी किस्त की राशि आपके बैंक अकाउंट में ₹100000 भेज दिया जाएगा।
उपरोक्त प्रक्रिया यदि आपने किए हुए हैं तो इंतजार कीजिए तीसरी किस्त की राशि लाभुकों को मिलना शुरू हो गया है जल्द ही आपके बैंक खाता में तीसरी किस्त की राशि डीबीटी के माध्यम से ₹100000 भेज दिया जाएगा विशेष जानकारी के लिए आप अपने पंचायत के पंचायत सचिव या मुखिया से संपर्क करें।
तीसरी किस्त की राशि आपको जैसे मिल जाती है उसके बाद अपने घर का ढलाई करेंगे और उसके बाद आपको जिओ टेक करना होगा ताकि इस योजना का अंतिम किस्त ₹20000 आपको मिल सके।
अबुआ आवास और सरकारी योजना की जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट को फॉलो करें धन्यवाद।
202003269708 ration card number
202004677278
Approve huaa ya nhi bta dijiye
202006388741
Bhiya plz status check karke bataye ration card no -202003436343
अबुआ आवास का तीसरा किस्त कब तक मिलेगा