Abua Awas Yojana Tisra Kist Kab Aaegi: झारखंड सरकार ग्रामीण विकास विभाग द्वारा चलाई जाने वाली अबुआ आवास योजना के अंतर्गत लाभुकों को तीसरा किस्त की राशि ₹1 लाख मिलना शुरू हो गया है। इस योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 2 लाख लोगों का चयन किया गया था जिनमें से 160000 से अधिक लाभुकों को पहले किस्त की राशि दिया जा चुका है और लगभग 66% से अधिक लाभुकों को दूसरी किसकी राशि भी मिल चुकी है जबकि 1430 लाभुकों को इस योजना के अंतर्गत तीसरी किस्त की राशि ₹1 लाख रुपए मिल चूका है।
अबुआ आवास योजना के लाभ
झारखंड सरकार अबुआ आवास योजना का लाभ इस योजना के अंतर्गत पात्रता रखने वाले परिवारों को दे रही है इसके अंतर्गत राज्य सरकार लाभुकों के खाते में डीवीडी के माध्यम से ₹2 लाख रुपए चार किस्तों में देते हैं साथ ही मनरेगा योजना अंतर्गत 95 मानव मजदूरी दर 272 रुपया प्रतिदिन के हिसाब से 25840 रूपये अबुआ आवास योजना के लाभुकों के घर में काम करने वाले मजदूरों को मिलती है इस तरह से कुल मिलाकर लाभुकों को 225840 रूपये लगभग मिलती है।
अबुआ आवास का तीसरा किस्त कैसे मिलेगा?
Abua Awas Yojana Tisra Kist वैसे लाभुकों को दिया जाएगा जिनको पहले और दूसरी किस्त राशि मिल चुका है साथ ही उन्होंने अपने घर का काम लिल्टन तक पूरा कर लिए हैं और जिओ टेक भी कर दिए हैं।
यदि आप अभी तक अपने घर का काम लीलतन तक पूरा नहीं किए हैं तो जल्द से जल्द पूरा कीजिए साथ ही जिओ टेक का प्रक्रिया को पूरा कीजिए और यदि आप अपने घर का काम लिल्टन तक पूरा कर दिए हैं तो अपने पंचायत सचिव या अपने पंचायत के कोई भी जनप्रतिनिधि या मुखिया से संपर्क कीजिए और अपने घर का जिओ टेक कराए ताकि तीसरा किस्त राशि आपको मिल सके।
Abua Awas Yojana Payment का तीसरा किस्त किनको नहीं मिलेगा?
अबुआ आवास योजना के वैसे लाभुक जिनको पहली किस्त राशि मिला है और दूसरी किस्त राशि अभी तक नहीं मिला है वैसे लाभुकों को तीसरी किस्त राशि नहीं मिलेगा।
जिनका पहले और दूसरी किस्त राशि मिल गया है लेकिन अपने घर का काम लिल्टन तक पूरा नहीं किए हैं उनको भी तीसरी किस्त राशि नहीं मिलेगा।
इस योजना के पैसे लाभुक जिनको दूसरी किस्त राशि मिल गया है और अपने घर का काम लिल्टन तक पूरा कर ली है लेकिन अपने घर का तीसरा जियो टैग नहीं कराए हैं वैसे लाभुकों को भी इस योजना का तीसरी किस्त की राशि नहीं मिलेगा।
यदि आप इस योजना का तीसरा किस्त राशि ₹100000 लेना चाहते हैं और पहले और दूसरी किस्त राशि आपको मिल गया है तो अपने घर का काम को पूरा करके जिओ टेक जल्द से जल्द करा लीजिए इसके बाद आपके बैंक खाता में डीबीटी के माध्यम से ₹100000 मिल जाएगा उसके बाद अपने घर का ढलाई आपको करना होगा।
आशा करता हूं इस आर्टिकल में अबुआ आवास योजना की तीसरा किस्त की जानकारी आपको पसंद आया होगा ऐसे ही सरकारी योजना का सही जानकारी के लिए इस वेबसाइट को फॉलो करें धन्यवाद।