Abua Awas Yojana Tisra Kist Kab Aayega: अबुआ आवास योजना के लाभुक इस योजना का तीसरा किस्त 1लाख रुपए का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं इन लोगों को दूसरी किस्त 50 रूपये राशि मिल गई है और अभी तक अपने घर का लिल्टन तक का काम पूरा कर लिए हैं। इस आर्टिकल में हम लोग जानेंगे की अबुआ आवास योजना की तीसरी किस्त की राशि आपके बैंक खाता में कब तक मिलेंगे और इसके लिए पहले आपको क्या काम करके रखना होगा?
अबुआ आवास योजना नया आवंटन
अबुआ आवास योजना के अंतर्गत वर्ष 2024-25 के लिए 4.5 लाख आवंटन जारी कर दिया गया है और प्रतीक्षा सूची से योग्य लाभुकों का चयन कर पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है साथ ही जियोटेक का भी प्रक्रिया शुरू हो गया है और पहले किस्त 30 हजार रुपए बहुत ही जल्द इन सभी लाभुकों को भेज दिया जाएगा।
अबुआ आवास योजना तीसरी किस्त की राशि कब मिलेगी?
अबुआ आवास योजना की अंतर्गत वर्ष 2023-24 के लिए 2 लाख आवंटन जारी किया गया था और इसके अंतर्गत 160000 से अधिक लाभुकों को पहले किस्त 30 हजार और दूसरी किस्त 50 हजार रुपए मिल चुका है ऐसे लाभुक जिनका पहले और दूसरी किस्त राशि मिल चुका है उन सभी ने अपने घर का लिल्टन तक का काम पूरा कर लिया है और तीसरी की इसकी इंतजार कर रहे हैं ताकि अपने घर का ढलाई कर सके लेकिन अभी तक इन लाभुकों को अबुआ आवास योजना का तीसरी किस्त 1 लाख रुपए उनके बैंक खाता में नहीं मिला है
अबुआ आवास योजना आधिकारिक वेबसाइट
अबुआ आवास योजना का तीसरी किस्त की राशि नहीं मिलने का मुख्य कारण यह है कि झारखंड का सरकार के द्वारा इस योजना का तीसरी किस्त की राशि जिला को भेजा नहीं गया है जिसके कारण से जिला के द्वारा इस राशि को लाभुक के बैंक खाता में अभी तक नहीं भेजी गई है लेकिन इस योजना का तीसरी किसकी राशि इस महीने के अंतिम सप्ताह या अगले महीने की पहले सप्ताह में मिलने की संभावना है।
Abua Awas Yojana Tisra Kist की राशि लेने के लिए क्या काम करना होगा?
अबुआ आवास योजना का तीसरी किस्त की राशि वैसे लाभुकों को दिया जाएगा जिनका पहले और दूसरी किस्त की राशि मिल चुका है और अपने घर का लिल्टन तक का काम पूरा कर लिए साथ ही ऐसे लाभुकों को तीसरी किस्त की राशि लेने के लिए अपने घर का जिओ टैग करना होगा। जिओ टेक करने के लिए आप अपने पंचायत के पंचायत सचिव से संपर्क कीजिए।
जैसे जिओ टेक कंप्लीट हो जाएगा उसके बाद इस योजना का तीसरी किस्त की राशि लेने के लिए आप योग्य बन जाएंगे और जैसे राज्य सरकार जिला को तीसरी किस्त की राशि भेजेगी उसके बाद आपके बैंक खाता में डीबीटी के माध्यम से यह पैसे भेज दिया जायेगा।
Abua Awas Yojana Apply Online नया आवेदन कैसे करें
झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के द्वारा यह सूचना दिया गया है कि 30 अगस्त 2024 से सरकार आपके द्वार कार्यक्रम झारखंड के हर एक पंचायत में किया जाना है और इस कार्यक्रम में पिछले वर्ष की भांति 36 प्रकार से भी अधिक योजनाओं का आवेदन लिया जाएगा यदि आप अबुआ आवास योजना का लाभ लेना चाहते हैं और आप इसका योग्यता रखते हैं तो इस कैंप में जाकर इस योजना का नया आवेदन आप कर सकते हैं।
आशा करता हूं इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको पसंद आया होगा ऐसे ही सरकारी योजना की जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट को फॉलो करें धन्यवाद!
202006491689
202005026970
202006388741 202007608048
202000187268
202007146088