Mukhyamantri Maiya Samman Yojana: मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के अंतर्गत बहुत ही बड़ी आदेश आ चुका है झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के द्वारा यह घोषणा कर दिया गया है कि अब 19 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन मईया सम्मान योजना का पहला किस्त ना देकर 16 अगस्त 2024 को ही पहला किस्त कि राशि लाभार्थी को मिलना शुरू हो जाएगा झारखंड के सभी माता और बहनों के लिए यह बहुत ही बड़ी खुशखबरी है आईए जानते हैं विस्तार से की यह पैसे किन को मिलेंगे?
Mukhyamantri Maiya Samman Yojana Pahli Kist
झारखंड सरकार महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की ओर से चलाई जाने वाली योजना मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना का पहला किस्त 16 अगस्त 2024 को जारी किया जाना है जिसकी घोषणा झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के द्वारा किया गया है।
मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना का पहला किस्त 21 अगस्त को महिलाओं के बैंक खाता में सरकार भेजने वाली थी लेकिन इसको घटा के 19 अगस्त 2024 किया गया और इसको दुबारा से फिर घटा के 16 अगस्त 2024 किया गया है अब यह पैसे 16 अगस्त 2024 को सभी योग्य महिला के बैंक खाता में दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना का पैसे किन को मिलेगा
मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना का पैसे झारखंड के सभी माता और बहनों को दिया जाएगा जो इस योजना के अंतर्गत अपना आवेदन ऑफ़लाइन या ऑनलाइन कैंप या सीएससी सेंटर के माध्यम से करा चुके हैं और उसके बाद उनके आवेदनों को प्रखंड विकास पदाधिकारी या अंचल अधिकारी के द्वारा स्वीकृति मिल चुका है।
यदि आप भी इस योजना के अंतर्गत अपना ऑफलाइन या ऑनलाइन आवेदन कराए हैं तो स्थिति को जांच कर सकते हैं इसके लिए कोई भी नजदीकी प्रज्ञा केंद्र के माध्यम से स्थिति को चेक करा सकते हैं कि आपका आवेदन को इस योजना का आधिकारिक वेबसाइट पर एंट्री किया गया है या नहीं या यदि आपको इस योजना का कंप्यूटर जनरेट रसीद भी मिल चुका है तब भी आप यह समझ सकते हैं कि आपका आवेदन हो चुका है।
Mukhyamantri Maiya Samman Yojana Approved (स्वीकृति) कैसे होगा?
मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना का स्वीकृति के लिए सबसे पहले आपको इस योजना का ऑफलाइन या ऑनलाइन आवेदन पंचायत कार्यालय में लगने वाली कैंप या सीएससी सेंटर के माध्यम से करना होगा उसके बाद आपको इस आवेदन का हार्ड कॉपी पंचायत कार्यालय में जमा करना होगा जिसकी जांच पंचायत सचिव के माध्यम से किया जाएगा और सही पाया गया तो उनकी आईडी के माध्यम से Online स्वीकृत किया जाएगा।
आपका आवेदन को पंचायत कार्यालय के माध्यम से स्वीकृत हो जाने के बाद अंचल या प्रखंड कार्यालय के माध्यम से आपका आवेदन को जांच किया जाएगा और अंतिम स्वीकृति वहीं से मिलेगी।
आपके आवेदन को अंतिम स्वीकृति 16 अगस्त से पहले मिल जाने के बाद इस योजना का पैसे 16 अगस्त को मिल सकता है लेकिन यदि आपके आवेदन 16 अगस्त तक स्वीकृत नहीं होती है तो इस महीने की अंत तक भी यदि आपके आवेदन स्वीकृत हो जाती है तब भी आपको इस महीने की अंत तक इस योजना का पैसे आपके बैंक खाता में ₹1000 मिल जाएगा।
मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के आवेदन का अंतिम तिथि क्या है?
Mukhyamantri Maiya Samman Yojana Apply Last Date 15 अगस्त 2024 तक निर्धारित किया गया था लेकिन इसको बढ़ाकर दिसंबर 2024 तक कर दिया गया है। वैसे कोई भी महिला या लड़की जिनका उम्र कम से कम 21 वर्ष हो चुका है या 50 वर्ष से कम है वे सभी इस योजना के अंतर्गत आवेदन दिसंबर तक कर सकती है।
इस योजना का पैसे प्रति महीने कब तक मिलेंगे?
Mukhyamantri Maiya Samman Yojana का पैसे हर महीने लाभुक के बैंक खाता में दिया जाएगा दिसंबर तक यह पैसे बैंक अकाउंट के माध्यम से दिया जाएगा लेकिन उसके बाद डीबीटी के माध्यम से यह पैसे सभी के बैंक खाता में भेजा जाएगा। हर महीने की 15 तारीख से पहले लाभुक के बैंक खाता में ₹1000 भेज दिया जाएगा।
आशा करता हूं इस योजना से संबंधित संपूर्ण जानकारी इस पोस्ट में आपको मिली होगी ऐसे ही सरकारी योजना से संबंधित जानकारी के लिए हमारे इस वेबसाइट को फॉलो करते रहें धन्यवाद
202800995121
JMMSYGAR20240811072205127B NIKHAT BIBI AMANAT ANSARI 25 BAIRIYADAMAR 202800995121
202800938292
JMMSYJAM20240818072118556B SHAHNAJ KHATUN ANSARUL ANSARI 34 BIRGRAM 202800938292
202801063728
JMMSYPAK20240808074142919 SAJIDA KHATUN Md Tohid Ali 25 Manikpara 202801063728
202006720167