Mukhyamantri Maiya Samman Yojana Pahli Kist: झारखंड सरकार महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग से चलाई जाने वाली योजना मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना का ऑनलाइन आवेदन पहले हो रहा था लेकिन सरवर का समस्या को देखते हुए अब ऑफलाइन आवेदन हो रहा है इस योजना के अंतर्गत अभी तक 15 लाख से अधिक लाभुक का आवेदन हो चुका है। इस योजना के अंतर्गत महिला को पैसे इसी महीने मिलने वाली है जिसका तिथि को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा घोषणा कर दिया गया है चलिए जानते हैं इस आर्टिकल में इस योजना से संबंधित संपूर्ण जानकारी कि आपके बैंक खाता में कब तक पैसे मिलेंगे?
मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना क्या है?
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री चंपाई सोरेन के द्वारा Mukhyamantri Bahan Beti Swablamban Yojana को लाया गया था इस योजना का नाम बदलकर झारखंड के वर्तमान मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के द्वारा मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना कर दिया गया है। इस योजना के अंतर्गत 3 अगस्त 2024 से ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन शुरू हो चुका है, इस योजना के अंतर्गत झारखंड के वे सभी महिला जिनका उम्र कम से कम 21 वर्ष या अधिकतम 50 वर्ष से कम है वे सभी महिला अपने नजदीकी पंचायत में लगने वाली कैंप में योजना का ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करा सकती हैं।
CM Maiya Samman Yojana के अंतर्गत पैसे कब मिलेंगे?
झारखंड सरकार के द्वारा यह निर्देश दिया गया है कि मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के अंतर्गत वे सभी महिला जिनका आवेदन इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन या ऑफलाइन हो जाता है उन सभी को प्रति महीने ₹1000 सभी के बैंक खाता में सरकार के द्वारा भेजा जाएगा यह पैसे लाभुक के बैंक खाता में प्रति महीने 15 तारीख से पहले भेज दिया जाएगा। मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना का पैसा लाभुकों को दिसंबर 2024 तक बैंक खाता के माध्यम से भेजा जाएगा उसके बाद यह पैसे डीबीटी के माध्यम से लाभुक के बैंक खाता में भेजा जाएगा।
मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना का पहली किस्त की राशि कब मिलेगी?
3 अगस्त 2024 से मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना का आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन शुरू हो चुका है इस योजना के अंतर्गत अब तक 6 लाख से भी अधिक महिला लाभुक आवेदन कर चुके हैं साथ ही आवेदन पूरा कर चुके लाभुकों का स्वीकृति का प्रक्रिया भी शुरू हो चुका है। वैसे महिला जिनका आवेदन 13 अगस्त 2024 तक हो जाती है उन सभी को पहली किस्त की राशि 21 अगस्त 2024 को लाभुक के बैंक खाता में ₹1000 भेज दिया जाएगा।
इस योजना का आवेदन कैसे करें?
Mukhyamantri Bahan Beti Yojana Online Apply (मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना) का आवेदन करने के लिए इसका आवेदन पत्र को सबसे पहले डाउनलोड करना होगा या शहरी क्षेत्र में अपने वार्ड सदस्य से और ग्रामीण क्षेत्र में अपने आंगनबाड़ी सेविका से फॉर्म को ले सकते हैं आवेदन पत्र को पूरी तरीके से भर लेने के बाद उसके साथ निम्नलिखित कागजात को लगाना होगा-
- आवेदिका का आधार कार्ड का छायाप्रति
- आवेदिका का बैंक खाता छायाप्रति
- आवेदिका का पासपोर्ट साइज का फोटो
- राशन कार्ड का छाया प्रति ( जिसमें आवेदिका का नाम दर्ज हो या उनके पिता या पति का नाम दर्ज हो)
- मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना आवेदन पत्र
उपरोक्त दिए हुए कागजात के साथ आवेदन पत्र को भरने के बाद अवैदिका को अपने आवेदन को पंचायत कार्यालय में जमा करना होगा जहां पर कैंप लगा हुआ है और यह कैंप 15 अगस्त 2024 तक लगने वाली है या तो कैंप में दिए हुए तिथि तक आवेदन करना होगा या इसके बाद अपने नजदीकी प्रज्ञा केंद्र से भी आवेदन कर सकती है।
आवेदन का प्रक्रिया पहले ऑनलाइन हो रही थी जिसमें आवेदिका को अंगूठा के माध्यम से सत्यापन करना पड़ रहा था लेकिन अभी आवेदन का प्रक्रिया ऑफलाइन चल रही है सरवर का समस्या को देखते हुए।
इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए निम्नलिखित 6 वेबसाइट झारखंड सरकार के द्वारा जारी किया गया है-
- मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना पहली website
- मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना दूसरी website
- मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना तीसरी website
- मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना चौथी website
- मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना 5 वीं website
- मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना 6 वीं website
उपरोक्त दिए हुए किसी भी वेबसाइट में सीएससी केंद्र के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। आवेदन पूरा हो जाने के बाद एक स्लिप डाउनलोड किया जा सकता है जिसको लागू को दे दिया जाता है।
मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना का स्वीकृति कैसे मिलेगी
मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना का आवेदन प्रज्ञा केंद्र या पंचायत में लगने वाली कैंप से हो जाने के बाद पंचायत सचिव के माध्यम से आवेदन की जांच के बाद स्वीकृत किया जाता है और प्रखंड कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी या अंचल अधिकारी के पास अंतिम स्वीकृति के लिए भेज दिया जाता है।
प्रखंड विकास पदाधिकारी या अंचल अधिकारी के पास मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना का आवेदन को स्वीकृति अंतिम रूप से मिल जायेगा जिसके बाद इस योजना का लाभ लाभुक को 1000 रुपये प्रतिमाह मिलना शुरू हो हो जायेगा।
How I check maiya yogna
Csc centre se status check karayiye
Sir status check kar ke bataye na R card no 202007635916
JMMSYGUM20240812155827262B Sushanti Kumari Kundan Sahu 26 Samal
Rcpin no WhatsApp messenge kar dani hai 7033312184 Ration card no 202005710330
JMMSYJAM20240808061527980 Rupa Gope Ujjal Gope 36 SUDRAKSHIPUR 202005710330
भाई यूट्यूब में कितने दिन से ट्राई कर हूं 202003249256.202801179598
JMMSYDUM20240811065312285B Sonia Khatun Kaleem Mansoori 30 Gaendi 202003249256
Bhiya plz status check karke bataye ration card no -202003436343
JMMSYDUM20240815102251941B suchitra pal kirtan pandit 33 baramasia 202003436343
202000608930
JMMSYGIR20240812135828779B Amna Khatoon Siddik Miyan 44 Phuljharia 202000608930
2 JMMSYGIR20240812071507459B Jahina Khatoon Ajij Ansari 26 Phuljharia 202000608930
202007301558 Apne hua hai ya nahin aur pavti sankhya
JMMSYGIR20240812164217521B Babita Devi Arjun Ram 38 BARGANDA 202007301558
Mousumi mandal ration no:-202007541916
Nisha Kumari ration no:-202002040926
JMMSYBOK20240807064427700 Mousumi Mandal Amit Kumar Mandal 26 Bandhdih 202007541916
Sir Please Check My Mukhyamantri maya Samman Yojona Status My Ration No 202100543794
JMMSYJAM20240808131127925B JUTIKA SOREN SHIVSHANKAR MURMU 21 MAHESHMUNDA 202100543794
Thankyou
Sir Status check kar ke bataye R card no 202001012953
JMMSYGOD20240817012121673B Miru Hembram Gumda Hembram 42 Narainpur 202001012953
मेरा पत्नी का खाता और आधार कार्ड मायके का हैं और वोटर कार्ड यह का हैं मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना में आवेदन कर सकते हैं