Mukhyamantri Maiya Samman Yojana Status Check: ₹1000 मिलना शुरू स्टेटस चेक कीजिये

Mukhyamantri maiya samman yojana status check: मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना का पहली किस्त कि राशि 16 अगस्त 2024 से मिलना शुरू हो गया है यदि आप भी इस योजना के अंतर्गत आवेदन किए हैं तो अपने आवेदन की स्थिति जरूर चेक कीजिए ताकि आपको यह पता चल सके कि आपका आवेदन को सही से हुआ है या नहीं और आपको पैसे मिलेंगे या नहीं इस आर्टिकल में हम लोग स्टेटस को चेक करने का पूरा प्रोसेस जानेंगे।

मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना क्या है?

झारखंड के वे सभी गरीब महिला और बहन जिनका उम्र कम से कम 21 वर्ष हो चुका है या 50 वर्ष से कम है उन सभी को ₹1000 प्रति महीने की सहायता झारखंड सरकार देने जा रही है इसके लिए झारखंड के सभी पंचायत में आवेदन 3 अगस्त 2024 से ही लिया जा रहा है और पंचायत में कैंप के माध्यम से आवेदन लेने का अंतिम तिथि 18 अगस्त 2024 रखा गया है वैसे इसके के बाद भी इस योजना का आवेदन अपने नजदीकी किसी भी प्रज्ञा केंद्र में करा पाएंगे।

Mukhymantri Maiya Samman Yojana Status

मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना का आवेदन यदि आप लोग कर लिए हैं तो इसका स्टेटस चेक करना बहुत ही जरूरी है क्योंकि उसके बाद ही आप लोग यह समझ पाएंगे कि क्या आपका आवेदन को इस योजना का आधिकारिक वेबसाइट में एंट्री किया गया है या नहीं क्योंकि मईया सम्मान योजना का आधिकारिक वेबसाइट में एंट्री होने के बाद ही इस योजना का लाभ आपको मिल पाएगा।

मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना का आवेदन स्थिति को चेक करने के आप निम्नलिखित में से किसी एक वेबसाइट में क्लिक कीजिए:

ऊपर में दिए हुए किसी भी एक वेबसाइट में क्लिक करने के बाद आपका डैशबोर्ड कुछ इस तरह से खुल हो जाएगा जहां पर प्रज्ञा केंद्र लॉगिन करें का ऑप्शन आपको दिखाई देगा जिसमें आपको क्लिक करना है।

कोई भी एक प्रमंडल को चुनिए, सीएससी आईडी और पासवर्ड को भरना करना है जो कैप्चा नजर आएगा उसे भी सही से भरें और लॉगिन कर लेंगे।

लॉगिन हो जाने के बाद बायां साइड में आपको सर्च बेनिफिशियरी का एक ऑप्शन दिखेगा जिसमें आपको क्लिक करना है यहां पर आपको सर्च करने के लिए तीन विकल्प दिखाई देगा पार्वती संख्या, आधार संख्या और राशन कार्ड संख्या इनमें से किसी को भी भर कर या राशन नंबर को भर कर आप सच वाले विकल्प में क्लिक करके सर्च कर लेंगे।

सर्च करते ही इस राशन कार्ड से जितने व्यक्ति का आवेदन हुआ है सभी का नाम यहां पर देखने को मिलेगा। इस लिस्ट में यहां पर जितने भी महिला या बहनों का नाम दिखेगा सबका सफलता पूर्वक आवेदन हो चुका है अब आवेदन की जांच और स्वीकृति मिल जाने के बाद इनको पैसे मिल जाएंगे।

Mukhyamantri Maiya Samman Yojana Status Check
Mukhyamantri Maiya Samman Yojana Status Check

सीएससी आईडी नहीं है।स्टेटस कैसे देखें?

यदि आप एक सीएससी vle नहीं है या आपके पास सीएससी आईडी नहीं है तो भी आप अपना स्टेटस को चेक कर सकते हैं इसके लिए आप अपने किसी भी नजदीकी सीएससी सेंटर से अपने आवेदन की स्थिति को चेक कर सकते हैं।

यदि आप अपने आवेदन की स्थिति को हमसे चेक करना चाहते हैं तो आप हमारे YouTube चैनल पर Kishor Digital World के लाइव सेशन में जुड़कर चेक करा सकते हैं या हमें कमेंट के माध्यम से अपने राशन कार्ड संख्या को भेज सकते हैं जिसके बाद चेक करके मैं आपको रिप्लाई कर दूंगा।

आशा करता हूं इस पोस्ट में आपको जो जानकारी मिली वह आपको पसंद आया होगा ऐसे ही सरकारी योजना से संबंधित सही जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट को फॉलो करें धन्यवाद

61 thoughts on “Mukhyamantri Maiya Samman Yojana Status Check: ₹1000 मिलना शुरू स्टेटस चेक कीजिये”

  1. CM SUPPORT ME पेट्रोल KA जो पैसा 250 आता था JANUARY से नहीं आ रहा है कोई अपडेट है आप के पास PLISE बताये

    Reply
    • 1 JMMSYDUM20240813002330663B Tara Hembram mohan besra 21 maheshpur 202006730861
      2 JMMSYGOD20240815064859316B Mangoli Murmu Ashok Hembram 40 Bhatondha 202006730861

      Reply
  2. Sabse pehle yha me hi comment kiya hu plz Check kar dijye sir wha 2 din live me aaye reply nhi mila

    Ration card no 202001172399

    Reply

Leave a Comment