Mukhyamantri Maiya Samman Yojana: रक्षाबंधन में सभी महिला को मिलेगा ₹1000

Mukhyamantri Maiya Samman Yojana: झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन का महिलाओं को बहुत ही बड़ा तोहफा मिलने जा रही है रक्षाबंधन की शुभ अवसर पर ₹1000 सभी महिलाओं को मिलेंगे। मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के तहत पहली किस्त के रूप में ₹1000 सभी महिलाओं को मिलने वाली है आईए जानते हैं इस आर्टिकल में की कौन-कौन से महिलाओं को यह पैसे मिलेंगे और कब मिलेंगे?

झारखंड की महिलाओं को मुख्यमंत्री का बड़ा तोहफा

झारखंड सरकार महिला बाल विकास सुरक्षा विभाग के द्वारा चलाई जाने वाली योजना मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना का पहला किस्त 21 अगस्त 2024 को जारी करने वाली थी लेकिन रक्षाबंधन का त्यौहार को देखते हुए सरकार ने इसका तिथि को पीछे कर दिया है और अब रक्षाबंधन की शुभ अवसर पर ₹1000 सभी महिलाओं के बैंक खाता में सरकार भेजने वाली है मुख्यमंत्री का सबसे बड़ा तोहफा महिलाओं को यह बताया जा रहा है।

किस तारीख को महिलाओं को 1000 रुपये मिलेगा?

रक्षाबंधन की शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के द्वारा झारखंड की प्रति जिले में 151 महिलाओं को ₹1000 के अंतर्गत भेजने वाले हैं यह पैसे 21 अगस्त 2024 को जारी होने वाली थी लेकिन रक्षाबंधन का अवसर को देखते हुए इसका तिथि को घटा दिया गया है अब सभी महिलाओं को 19 अगस्त 2024 को रक्षाबंधन के दिन ही ₹1000 भेजा जाएगा।

₹1000 रक्षाबंधन के दिन किन महिलाओं को मिलेगा?

झारखंड के वैसे सभी महिला जिन्होंने मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के अंतर्गत के अंतर्गत अपना आवेदन ऑनलाइन या ऑफलाइन कर दिए हैं उन सभी को रक्षाबंधन के दिन से ही पैसा मिलना शुरू हो जाएगा लेकिन यह पैसे केवल वैसे ही महिलाओं को मिलेगा जिनके आवेदन मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के अंतर्गत स्वीकृत हो गया होगा।

यदि अभी तक आप भी इस योजना के अंतर्गत आवेदन नहीं कराए हैं और आप इसका योग्यता रखते हैं तो जल्द से जल्द अपने पंचायत में जो केंप लगी है वहां से आवेदन करा सकती हैं या नजदीकी सीएससी सेंटर या प्रखंड कार्यालय से भी आवेदन करा सकती हैं।

Mukhyamantri Maiya Samman Yojana
Mukhyamantri Maiya Samman Yojana

Jharkhand Mukhyamantri Maiya Samman Yojana का आवेदन कैसे करें?

Jharkhand Maiya Samman Yojana Apply Online: यदि आप एक महिला है और झारखंड के निवासी हैं साथ ही आपका उम्र कम से कम 21 वर्ष है या 50 वर्ष से कम है तो आप भी मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना के अंतर्गत ऑफलाइन आवेदन करा सकती हैं इसके लिए आपको इसका आधिकारिक आवेदन पत्र और कुछ दस्तावेज साथ में लगाना होगा जो निम्नलिखित है-

  • आधार कार्ड स्व अभिप्रमाणित छायाप्रति
  • बैंक पासबुक स्व अभिप्रमाणित छाया प्रति
  • पासपोर्ट साइज का फोटो
  • राशन कार्ड का छाया प्रति

उपरोक्त दिए हुए कागजात के साथ इस योजना का आवेदन पत्र को सही तरीके से भरने के बाद अपने नजदीकी सीएससी सेंटर यह अपना पंचायत कार्यालय में आवेदन को जमा करना होगा जहां से आवेदन को इसका वेबसाइट में एंट्री किया जाएगा और स्वीकृति मिलने के बाद इस योजना का लाभ आपको मिल जाएगा।

मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना कई पैसा रक्षाबंधन से ही मिलना शुरू होगा और इस महीने के अंत तक सभी वैसेमहिला को ₹1000 मिल जायेगा जिनका आवेदन स्वीकृत हो जायेगा।

आवेदन की स्वीकृति कैसे मिलेगा?

योग्य महिला के द्वारा आवेदन पत्र को पंचायत कार्यालय या नजदीकी सीएससी सेंटर में जमा करने के बाद आपके आवेदन को पंचायत स्तर पर पंचायत सचिव और फिर अंचल या प्रखंड स्तर पर जांच किया जाएगा और यदि आपके आवेदन सही पाया गया तो मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना का स्वीकृति आपको मिल जायेगा।

आशा करता हूं मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना से संबंधित जो जानकारी आपको मिला वह पसंद आया होगा ऐसे ही सरकारी योजना से संबंधित जानकारी के लिए इस वेबसाइट को फॉलो करें। धन्यवाद!

19 thoughts on “Mukhyamantri Maiya Samman Yojana: रक्षाबंधन में सभी महिला को मिलेगा ₹1000”

  1. Ration card no – 202000854801

    Please check status verify hua ya nhi reply
    Name-Ruka devi

    Husband name- Pradip Kumar Mandal

    Reply
  2. Manlal Singh (SANGEETA DEVI Ration Card no-202007110393) hai mmsy Yojana ka status check karna hai sir

    Reply
    • JMMSYSIM20240811012733093B Shshi Kiran Tete Sudhir Tete 38 Paikpara 202004241016
      2 JMMSYSIM20240813214347256B Sunita Rshim Tete Sudhir Tete 44 Paikpara 202004241016
      3 JMMSYSIM20240813212016228B Joyti Vandana Kerketta Rejeyus Kerketta 32 Paikpara 202004241016

      Reply

Leave a Comment