Mukhyamantri Sarthi Yojana Jharkhand: निशुल्क आवासीय प्रशिक्षण के साथ नौकरी

Mukhyamantri Sarthi Yojana Jharkhand: झारखंड सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री सारथी योजना शुरू किया गया है जिसके अंतर्गत कोई भी लड़का/लड़की या महिला/पुरुष जो कम से कम 8वीं या 10वीं पास है इस योजना से जुड़कर निशुल्क आवासीय कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार या नौकरी कर सकते हैं जिसमें रहने, खाने की सुविधा के साथ-साथ बहुत सारे अन्य सुविधा भी सरकार के द्वारा दिया जाता है साथ ही प्रशिक्षण करने वाले को ₹1500 प्रति महीने भी दिया जाता है।

आईए जानते हैं विस्तार से Mukhyamantri Sarathi Yojana क्या है इसमें क्या-क्या सुविधा और लाभ मिलती है और इसका लाभ कैसे ले सकते हैं संपूर्ण जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलेगा।

Mukhyamantri Sarthi Yojana Jharkhand क्या है?

मुख्यमंत्री सारथी योजना के अंतर्गत कोई भी लड़का या लड़की महिला या पुरुष अपने जिले या राजधानी में जहां पर इसका प्रशिक्षण केंद्र है, निशुल्क आवासीय प्रशिक्षण ले सकते हैं इस योजना के अंतर्गत कुल 11 प्रकार का कोर्स को कराया जाता है जिसमें लड़की के लिए पांच प्रकार का कोर्स है और लड़का के लिए 6 प्रकार का कोर्स है। यह 11 प्रकार का कोर्स का समय कुल 3 महीने रखा गया है। कोर्स पूरा करने के बाद एक परीक्षा को भी पास करना पड़ता है जो आपके प्रशिक्षण केंद्र में ही होता है सरकार के द्वारा आपको एक प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा जिसके आधार पर आप कहीं पर भी नौकरी कर सकेंगे।

इस कोर्स को पूरा करने के बाद नौकरी खोजने का जिम्मेदारी भी सरकार ने ले रखी है इसीलिए नौकरी लेना बहुत ही आसान आपके लिए हो जाएगा।

मुख्यमंत्री सारथी योजना का लाभ

Mukhyamantri Sarthi Yojana 2024 का लाभ झारखंड के लोगों को कुछ इस प्रकार से दिया जाता है जो की निम्नलिखित है-

  • इस योजना का प्रशिक्षण वे सभी व्यक्ति कर सकते हैं जिनका उम्र कम से कम 18 वर्ष पूरा हो चुका है और कम से कम आठवीं पास है।
  • मुख्यमंत्री साथी योजना के अंतर्गत कुल 3 महीने का प्रशिक्षण एक कोर्स में दिया जाता है।
  • प्रशिक्षण के दौरान लाभार्थी को ₹1500 प्रति महीने भी दिया जाता है।
  • प्रशिक्षण के दौरान रहने और खाने की सारी सुविधा दिया जाता है।
  • लाभार्थी को यूनिफॉर्म, बेग, कॉपी और किताब फ्री दिया जाता है।
  • लाभार्थी को क्लास पहचान पत्र भी दिया जाता है।
  • प्रशिक्षण के उपरांत रोजगार का निश्चित अवसर प्रदान किया जाता है।
  • इस योजना का प्रशिक्षण अनुभवी प्रशिक्षक के द्वारा दिया जाता है।
  • सभी कोर्स में प्रैक्टिकल की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाती है जिससे लाभुक अपने अनुभव का भी जांच कर सकते हैं।

Mukhyamantri Sarathi Yojana कोर्स सूची और योग्यता

8वीं या 10वीं पास के व्यक्ति निम्नलिखित कोर्स को कर सकते हैं जिसका टाइम 3 महीने का रहता है-

क्र.कोर्स योग्यता
1. स्विंग मशीन ऑपरेटर8वीं पास (लड़की)
2 ब्यूटीशियन 8वीं पास (लड़की)
3 फैशन डिजाइन8वीं पास (लड़की)
4 कंप्यूटर ट्रेनिंग (एडीसीए)8वीं पास (लड़की)
5 स्पोकन इंग्लिश और पर्सनैलिटी डेवलपमेंट8वीं पास (लड़की)
6 ऑटोमोटीव इलेक्ट्रीशियन10वीं पास (लड़का)
7 स्मार्टफोन असेंबली टेक्नीशियन12वीं पास (लड़का) विज्ञान
8 आटोमोटिव वेल्डिंग मशीन ऑपरेटर10वीं पास (लड़का)
9 सोलर पीवी इंस्टालर 10वीं पास (लड़का)+ आईटीआई या डिप्लोमा
10 फिटर फबरीकेशन 10वीं पास (लड़का)
11 असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन10वीं पास (लड़का)
Mukhyamantri Sarthi Yojana Jharkhand
Mukhyamantri Sarthi Yojana Jharkhand

इस योजना का आवेदन कैसे करें?

इस योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण की जिम्मेदारी झारखंड कौशल विकास योजना सेवा प्रदाता एक निजी संस्थान SGRS Academic Pvt. Ltd. को दिया गया है जिसका संपर्क संख्या 9693196526 है आप इस नंबर पर संपर्क करके आवेदन का प्रक्रिया जान सकते हैं और उनके बताइए अनुसार जगह पर ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इस योजना अंतर्गत लाभुकों का चयन करने के लिए झारखंड के हर एक आंगनबाड़ी केंद्र में तेजस्वीनी परियोजना से पूर्व में कार्य कर रही युवा उत्तप्रेरक (प्रेरक) को दिया गया है तो यदि आप इस योजना का आवेदन करना चाहते हैं तो अपने आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका से संपर्क कीजिए और पता कीजिए आपका आंगनबाड़ी केंद्र का प्रेरक कौन थी लेकिन ध्यान रहे इस कार्य के लिए सभी प्रेरक को नहीं चुना गया है ना ही इसकी विशेष जानकारी सेविका को दिया गया है।

आवेदन के लिए क्या-क्या कागजात लगेगा?

आवेदन के लिए इच्छुक व्यक्तियों को निम्नलिखित कागजात लगेगा-

  • आवेदन फॉर्म जो कि केंद्र से ही मिल जाएगी
  • लाभुक का आधार कार्ड
  • बैंक खाता
  • निवासी प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज का फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र

Leave a Comment