झारखंड सरकार महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के द्वारा मुख्यमंत्री मईया समान योजना के अंतर्गत लाभुकों को पहली किस्त कि राशि ₹1000 मिलना शुरू हो चुका है यह पैसे लाभुकों के बैंक खाता में डीबीटी के माध्यम से भेजा जा रहा है।
झारखंड मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के अंतर्गत यह सूचना आ रही है कि कई लाभुकों के मोबाइल नंबर पर योजना को लेकर कॉल आ रहे हैं और उनसे OTP की मांग कर रहे हैं जो की बिल्कुल फर्जी है आपको सावधानी बरतने की जरूरत है और ऐसे फर्जी के चक्कर में ना पड़े। आईए जानते हैं इस आर्टिकल में कि इससे आपको क्या नुकसान हो सकता है और कैसे बचें?
मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना में हो रहा फर्जी
Mukhyamantri Maiya Samman Yojana का पहली किस्त लाभुक के बैंक खाता में भेजा जा रहा है और इसी के साथ-साथ कुछ फर्जी कॉल करने वाले व्यक्ति गलत नीयत से कॉल करके ओटीपी की मांग कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के अंतर्गत निबंधित बहन बेटियों से निवेदन है कि योजना के संबंध में हस्तांतरित की जाने वाली राशि के संबंध में यदि कोई कॉल आए और ओटीपी के मांग करें तो हर हाल में ओटीपी ना दें और ना ही किसी अनजान लिंग पर क्लिक करें इससे आपको भारी नुकसान हो सकता है आपके बैंक अकाउंट से पैसे निकाला जा सकता है और आपके साथ फ्रॉड हो सकता है।
मुख्यमंत्री ने जारी किया अत्यंत महत्वपूर्ण सूचना
झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के लाभुकों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण सूचना जारी किया है इसके अंतर्गत उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना का पहली किस्त की राशि लाभुकों के बैंक खाता में मिलना शुरू हो गया है, इसी के साथ-साथ कुछ फर्जी कॉल आ रहे हैं और उनसे ओटीपी की मांग किया जा रहा है हर हाल में ओटीपी किन्हीं को ना दें ना ही किसी अनजान लिंक पर क्लिक करें।
मुख्यमंत्री ने अपने x पर पोस्ट करके बहन बेटियों को इस योजना से संबंधित सूचना दिया है कि ऐसे फर्जी कॉल और ठग से कैसे बचें जो नीचे आप देख सकते हैं-
ओटीपी से किया जा रहा है ठग?
मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना का पहली किस्त राशि मिलते ही तेजी से बढ़ रहे ऑनलाइन फ्रॉड से बचना बहुत जरूरी है। मैसेज या कॉल करके इस योजना से संबंधित जानकारी दे रहे हैं और फ्रॉड करने की कोशिश कर रहे हैं एसएमएस, व्हाट्सएप, मेल या टेलीग्राम के जरिेये मैसेज आ सकते हैं इसलिए आप सभी से आग्रह है कि सावधान रहें और सतर्क रहें।
Mukhymantri Maiya Samman Yojana ऑनलाइन फ्रॉड से कैसे बचे?
ऑनलाइन फ्रॉड से बचने का सबसे आसान तरीका है आपको सतर्क रहना होगा इसके लिए कुछ टिप्स नीचे दिए गए हैं
- किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें।
- आपके मोबाइल में आए हुए ओटीपी को किन्ही को ना बताएं।
- लॉटरी और ऑफर के चक्कर में किन्ही अनजान लिंक में क्लिक न करें और ओटीपी शेयर ना करें।
- एसएमएस, व्हाट्सएप, मेल या टेलीग्राम में आए हुए कोई भी अनजान लिंक या ऐप पर क्लिक न करें और ना इंस्टॉल करें।
- अपना एटीएम पिन को किन्हीं से शेयर ना करें और अपने बैंक से संबंधित पासवर्ड को किन्हीं से शेयर ना करें।
- एसएमएस, व्हाट्सएप, मेल या टेलीग्राम मैं यदि कोई अनजान लिंक आती है तो उसमें क्लिक न करें कोई ऐप इंस्टॉल ना करें किन्हीं को ओटीपी शेयर ना करें और यदि कोई समस्या आ रही है तो तुरंत राष्ट्रीय साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत करें।
Mukhyamantri Maiya Samman Yojana Apply
मुख्यमंत्री माईया सम्मान योजना का आवेदन के लिए नजदीकी किसी भी प्रज्ञा केंद्र मे आवेदन पत्र जमा करें या यदि आप csc संचालक हैं तो इस योजना का अधिकारीक वेबसाईट में जाके आवेदन करें। अधिकारीक वेबसाईट में जाने के लिए यहाँ क्लिक करें।
मुख्यमंत्री माईया सम्मान योजना आवेदन का स्थिति देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आशा करता हूं इस आर्टिकल में आप को ऑनलाइन फ्रॉड से बचने की जो जानकारी आपको दिया वह आपको पसंद आया होगा इस पोस्ट को अपने परिवार, अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें और ऐसे ही सरकारी योजना से संबंधित जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट को फॉलो करें धन्यवाद!
202000451107 Sir plzzz mera mmmsy ka status check kr dijiye plzzz sir 🙏
20200203151
202004677278
Approval huaa ya nhi sir wo bta dijiye
Ration Card no 202002206918
Javed Akhter card no 202800094203
202007146088
202007110393 approval huaa hai ya nahi status check (jmmsy ka) karna hai SIR