New Abua Awas Yojana Jharkhand | अबुआ आवास आवेदन सहित 4 बड़ी योजना

New Abua Awas Yojana Jharkhand : झारखंड के मुख्यमंत्री श्री चंपाई सोरेन ने 4 बड़ी योजना का घोषणा कर दिए हैं। अबुआ आवास योजना नया आवेदन, 200 यूनिट बिजली फ्री, 25 से 49 वर्ष के सभी महिलाओं को 1000 रुपये प्रति महीने कि सहायता राशि और 40000 नए सरकारी पदों पर नियुक्ति, झारखंड सरकार लाने वाली हैं। इन सभी योजना के बारे में, साथ ही इसका लाभ कैसे मिलेगा, आवेदन कब और कैसे मिलेगा आईए विस्तार से जानते हैं।

नया Abua Awas Yojana आवेदन कैसे करें?

मुख्यमंत्री श्री चंपाई सोरेन के द्वारा ये घोषणा किया गया है कि झारखंड के लोगों को एक बार फिर नया अबुआ आवास योजना का आवेदन करने का मौका मिलेगा। श्री सोरेन ने कहा कि जुलाई 2024 से आपकी सरकार आपका योजना आपके द्वार कार्यक्रम चलाया जाएगा, जिसकी तैयारी के लिए सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दे दिया गया है। अबुआ आवास योजना का एक बार फिर से नया आवेदन वेसे सभी व्यक्ति कर पाएंगे जो अबुआ आवास योजना का लाभ लेने का पात्रता रखते हैं।

अबुआ आवास के लिए पात्रता

अबुआ आवास योजना का लाभ लेने के लिए लाभुकों को निम्नलिखित पात्रता रखना होगा :-

  • कच्चे घरों में रहने सभी वाले परिवार अबुआ आवास योजना में आवेदन कर सकते हैं।
  • वैसे परिवार जिनके पास कोई भी मकान नहीं है या निराश्रित परिवार इस योजना में आवेदन कर सकते हैं।
  • विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह के परिवार भी इस योजना में आवेदन कर सकते हैं।
  • वैसे परिवार जो किसी प्राकृतिक आपदा के शिकार हुए हैं या कानूनी तौर पर रिहा किए गए बंधुआ मजदूर के परिवार भी इस योजना में आवेदन कर सकते हैं।
  • वैसे कोई भी परिवार जिनको राज्य सरकार द्वारा या केंद्र सरकार के द्वारा किसी भी आवास योजना का लाभ नहीं मिला है।
  • वैसे परिवार जिनके घर में रेफ्रिजरेटर नहीं है। तीन पहिया चार पहिया वाला कोई वहां नहीं है या मछली पकड़ने वाला नाव नहीं है।
  • वैसे परिवार जिनके पास 5 एकड़ जमीन और एक सिंचाई उपकरण नहीं है या कुल 7 एकड़ जमीन नहीं है।

Abua Awas Yojana: ऊपर में दिए हुए पात्रता रखने वाले परिवार के सदस्य इस योजना के अंतर्गत नया आवेदन कर सकेंगे उसके बाद एक सूची तैयार किया जाएगा उसके बाद अधिकारी के द्वारा जांच किया जाएगा और फाइनल प्रतीक्षा सूची ग्राम सभा के माध्यम से तैयार किया जाएगा।

200 यूनिट बिजली फ्री

झारखंड सरकार इस बार 200 यूनिट फ्री बिजली देने का प्रस्ताव लेकर आई हुई है। पहले 125 यूनिट तक फ्री बिजली दिया जा रहा है। 125 यूनिट से बढ़ाकर 200 यूनिट बिजली मुफ्त दिए जाने से लोगों को काफी राहत होंगे। वही ऐसे परिवार जो 200 यूनिट से अधिक बिजली की खपत करते हैं उन लोगों को बिजली बिल जमा करना होगा क्योंकि वह लोग बिजली माफी योजना के श्रेणी के अंतर्गत नहीं आएंगे।

25 से 49 वर्ष की महिलाओं के लिए ₹1000 प्रतिमाह सहायता

25 से 49 वर्ष के सभी महिलाओं को झारखंड सरकार ₹1000 प्रति माह देने की तैयारी में है। झारखंड के वह सभी महिला जिनका उम्र कम से कम 25 वर्ष पूरा हो चुका है, यह लोग इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर पाएंगे। 50 वर्ष के ऊपर के सभी महिलाओं को अब तक पेंशन योजना के अंतर्गत जोड़ा गया हैं और सभी को ₹1000 प्रतिमाह दिया जा रहा है।

25 से 49 वर्ष की महिलाएं इस योजना का आवेदन कैसे कर पाएंगे?

इस योजना के अंतर्गत बहुत ही जल्द नए आवेदन लिया जाएगा। जैसा कि मुख्यमंत्री श्री चौपाई सोरेन के द्वारा बताया गया कि जुलाई 2024 से सरकार आपके द्वार कार्यक्रम झारखंड के सभी पंचायत भवन में लाया जाएगा, इसके अंतर्गत बहुत सारे सरकारी योजनाओं का आवेदन लिया जाएगा। इसी कैंप में ही 25 से 49 वर्ष की महिलाओं के लिए पेंशन योजना का आवेदन लिया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए कुछ कागजात की जरूरत होगी जो निम्नलिखित है:-

  • आधार कार्ड का छाया प्रति
  • बैंक पासबुक का छाया प्रति
  • पासपोर्ट साइज का फोटो
  • योजना फॉर्म
  • राशन कार्ड का छाया प्रति

इस योजना के अंतर्गत केवल वहीं महिलाएं आवेदन कर पाएंगे जिसकी उम्र 25 वर्ष से 49 वर्ष के बीच में है और उसके परिवार में किसी भी सदस्य का सरकारी नौकरी नहीं है कोई भी सदस्य सरकार को टैक्स पेमेंट नहीं करते हैं। परिवार की कोई भी सदस्य पूर्व या वर्तमान मंत्री, अध्यक्ष, या जन प्रतिनिधि नहीं है।

झारखंड सरकार इस बार 40000 पदों पर वैकेंसी लाने वाली है।

पदों के लिए योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी इस वैकेंसी के अंतर्गत अप्लाई कर पाएंगे और परीक्षा पास हो जाने के बाद नौकरी भी ले पाएंगे। पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं के लिए यह एक बेहतर अवसर है।

Leave a Comment