New Vacancy 2024 Jharkhand: 1 लाख पदों पर सीधी भर्ती शुरू

New Vacancy 2024 Jharkhand: 15 जुलाई 2024 से शुरू गई है 1 लाख सीधी भर्ती झारखंड के युवाओं के लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी है 1लाख पदों पर सीधी नियुक्ति हो रही है यदि आप कम से कम आठवीं पास है तो आप भी इस नियुक्ति प्रक्रिया में भाग लेकर नौकरी पा सकते हैं। 1 लाख पदों पर सीधी नियुक्ति 3 महीने के अंदर करने का लक्ष्य रखा गया है। इस आर्टिकल में हम लोग विस्तार से जानते हैं कि नियुक्ति कैसे होगी और कौन से जिले में किस तिथि में आवेदन लिया जाएगा?

1 Lakh Sidhi Bharti Jharkhand

झारखंड सरकार एक लाख पदों पर सीधी भर्ती कर रही है जिसका शुरुआत 15 जुलाई 2024 को हो है है और झारखंड के सभी महिला/पुरुष/लड़का/लड़की जो कम से कम आठवीं पास है वे सभी आवेदन कर पाएंगे और अपने योग्यता के अनुसार नौकरी ले पाएंगे। इसका आवेदन कैंप के माध्यम से लिया जाएगा झारखंड के अलग-अलग जिलों में अलग-अलग तिथि को कैंप लगाई जाएगी। आठवीं पास कोई भी जो बेरोजगार हैं और नौकरी की तलाश कर रहे हैं वह इस कैंप में आवेदन कर पाएंगे।

1 लाख भर्ती कैंप में कौन कर सकेंगे आवेदन?

यदि आप इस भर्ती कैंप में आवेदन करना चाहते हैं तो आपके लिए कुछ जरूरी कागज़ात और पंजीकरण आपको पहले से करना पड़ेगा जो निम्नलिखित है-

  • झारखंड के वे सभी बेरोजगार लड़का और लड़की जिनका उम्र 18 साल हो चुका है वह सभी इस कैंप में आवेदन कर पाएंगे।
  • इसमें अधिकतम उम्र सीमा भी रखा गया है जिसकी जानकारी केंप में ही मिलेगा।
  • आवेदन करने से पहले जरूरी है झारखंड के नियोजनालय में पंजीकरण।
  • आवेदक कम से कम आठवीं पास होना चाहिए।
  • आवेदक यदि झारखंड के निवासी होते हैं तो वे 75% स्थानीय का आरक्षण ले पाएंगे। इसके लिए आवेदक को निवासी प्रमाण पत्र साथ में लेकर जाना होगा।
  • जो अभी तक पहले से नियोजनालय में पंजीकरण कर लिए हैं उनको दोबारा पंजीकरण कराने की जरूरत नहीं है।

नियोजनालय में पंजीकरण कैसे कराएं?

नियोजनालय में पंजीकरण कराने का दो माध्यम है पहला ऑफलाइन और दूसरा ऑनलाइन। तो यदि आप अभी तक झारखंड के किसी भी नियोजनालय में पंजीकरण नहीं कराए हैं तो यह दोनों माध्यम में से किसी एक का प्रयोग करके पंजीकरण कर सकते हैं।

ऑफलाइन पंजीकरण कराने के लिए नियोजनालय आपको निम्नलिखित कागजात लेकर जाना होगा-

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज का फोटो
  • निवासी प्रमाण पत्र
  • कक्षा आठवी या दसवीं और इससे ऊपर जहां तक आप पढ़ाई या कोर्स किए हुए हैं सभी कक्षा का अंक प्रमाण पत्र और यदि संभव हो तो सभी प्रकार का प्रमाण पत्र आप ले जा सकते हैं।

ऑनलाइन पंजीकरण आप खुद से घर बैठ कर सकते हैं। इसके लिए आपको नियोजनालय का आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर खुद से पंजीकरण करना होगा और उपरोक्त सूची में लिखें कागजात को अपलोड करना होगा। झारखंड नियोजनालय का आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।

किस जिले में कब लगेगा रोजगार मेला?

झारखंड में भर्ती कैंप तीन चरणों में आयोजित होने वाली है जो निम्नलिखित दिनांक को होगी

पहला चरण- चाईबासा 15 जुलाई, खूंटी और चतरा 19 जुलाई, जामताड़ा 23 जुलाई, पाकुर 18 जुलाई, कोडरमा 17 जुलाई, घाटशिला 19 जुलाई, लातेहार 26 जुलाई, लोहरदगा 25 जुलाई, डाल्टनगंज 15 जुलाई, बोकारो थर्मल 17 अगस्त, तेनुघाट 20 अगस्त, जमशेदपुर 28 अगस्त, सिंदरी 28 अगस्त, कुमारधुबी 24 अगस्त, आदित्यपुर 28 अगस्त, चांडिल 13 सितंबर, किरिबूरी 11 सितंबर, ललमटिया 20 सितंबर, चक्रधरपुर 21 सितंबर

दूसरा चरण– हजारीचाग 6 अगस्त, रांची 5 अगस्त, खूंटी 13 सितंबर, रामगढ़ 26 सितंबर, चतरा 25 सितंबर, गुमला 2 सितंबर, कोडरमा 19 सितंबर, देवधर 5 अगस्त, लातेहार 28 सितंबर, डालटनगंज 12 सितंबर, गढ़वा 9 सितंबर, जमशेदपुर 8 अगस्त, लोहरदगा 18 सितंबर, गुमला 2 सितंबर, साहिबगंज 20 सितंबर, सिमडेगा 6 सितंबर, धनबाद 7 अगस्त, पाकुड़ 21 सितंबर, जामताड़ा 20 सितंबर, गिरिडीह 12 सितंबर, बोकारो स्टील सिटी 13 अगस्त, सरायकेला 11 सितंबर, चाईबासा 21 सितंबर, दुमका 16 अगस्त, गोड्डा 13 सितंबर।

तीसरा चरण– दुमका 25 सितंबर, हजारीबाग 18 सितंबर, रांची 11 सितंबर, बोकारो स्टील सिटी, 23सितंबर, जमशेदपुर 23 सितंबर, धनबाद 11 सितंबर।

भर्ती केंप मे आवेदन कैसे करें?

आपके जिले मे जब भर्ती केंप लगेगी उससे पहले एसएमएस के माध्यम से आपको सूचना दे दिया जाएगा यदि आपका पंजीकरण नियोजनालय मे होगा तो । नियोजनालय पंजीकरण स्लिप, Resume,आधार कार्ड, सभी कक्षा और डिग्री जो आप किए हैं उनका अंक प्रमाण पत्र लेकर नियोजनालय जाके आप आवेदन कर सकेंगे।

New Vacancy 2024 Jharkhand

यदि आप रोजगार की तैयारी कर रहे हैं New Vacancy 2024 Jharkhand का यह बहुत ही बड़ी वैकेंसी है जिसमें आप आवेदन कर सकते हैं।

New vacancy 2024 jharkhand apply इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ऐसे ही सरकारी योजना और वैकेंसी के बारे में जानने के लिए हमारे इस वेबसाइट को फॉलो जरूर कीजिए। धन्यवाद!

1 thought on “New Vacancy 2024 Jharkhand: 1 लाख पदों पर सीधी भर्ती शुरू”

Leave a Comment