PM Kisan 18th Installment 2024: पीएम किसान 18वीं किस्त कब मिलेगा?

PM Kisan 18th Installment 2024: पीएम किसान 18वीं किस्त कब मिलेगा? पीएम किसान 17वीं किस्त मिलने के बाद पीएम किसान योजना के लाभुक अब 18वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। 18 वीं किस्त की राशि कुछ लाभुकों को ₹2000 के जगह 4000 मिलने वाली है तो आईए जानते हैं 18वीं किस्त की राशि कब मिलेंगे?

PM Kisan 18th installment Date 2024

जैसा कि आपको पहले बता दें कि 18वीं किस्त की राशि कब जारी होगी इसकी 100% कंफर्म डेट अभी तक जारी नहीं हुई है लेकिन एक अनुमानित तिथि को जानने के लिए आपको यह जानना पड़ेगा कि पिछले साल यानी 2023, 2022, और 2021 में अगस्त से नवंबर के बीच में मिलने वाली किस्त किस तिथि में मिली थी?

वर्ष 2023 में पीएम किसान योजना का अगस्त से नवंबर के बीच वाली किस्त कौन सा तिथि में मिला था नीचे एक स्क्रीनशॉट आपको प्रमाण में दिख रहा है-

वर्ष 2022 में पीएम किसान योजना का अगस्त से नवंबर के बीच वाली किस्त किस तिथि में मिली थी नीचे देख सकते हैं-

वर्ष 2021 में पीएम किसान योजना का अगस्त से नवंबर के बीच वाली किस्त कौन सा तिथि में मिली थी नीचे देख सकते हैं-

निष्कर्ष

जैसा कि आपने देखा कि वर्ष 2023 में दिनांक 14/11/2023, वर्ष 2022 में दिनांक 24/11/2022 और वर्ष 2021 में 08/08/2021 को पीएम किसान योजना का पैसा अगस्त से नवंबर के बीच वाली किस्त मिली थी।

पिछला किस्त भुकतान देखते हुए यह अनुमान लगाया जा सकता है कि पीएम किसान योजना का 18वीं किस्त 2024 में नवंबर के पहले सप्ताह में मिल सकता है।

18वीं किस्त कितने रुपए मिलेंगे?

PM Kisan Yojana का 18वीं किस्त ₹2000 से अधिक मिलने की संभावना है क्योंकि बढ़ाते महंगाई को देखते हुए इस पैसे को बढ़ाने की उम्मीद है कुछ राज्यों में पीएम किसान योजना के अंतर्गत ₹2000 के साथ-साथ राज्य सरकार भी कुछ अंशदान अपना देकर ₹3000 या ₹4000 देती है।

पीएम किसान योजना का 18वीं किस्त ₹2000 जरूर मिलेंगे लेकिन यदि इसको बढ़ाया जाता है तो ज्यादा भी मिलेगा लेकिन वैसे लाभुक जिनका कोई भी किस्त बकाया है उनको ₹2000 की जगह ₹4000, ₹6000, ₹8000 या इससे भी अधिक मिल सकता है क्योंकि ऐसे लाभुक को बकाया जितने भी किस्त हैं सभी मिला कर एक साथ दिया जाता है लेकिन यह पैसे तभी मिलती है जब जिस कारण से लाभुक को पैसे नहीं मिल रहा था वह समस्या का समाधान लाभुक ने कर/करा लिया होगा।

नया पीएम किसान योजना आवेदन कैसे करें?

New PM Kisan Apply Online: वैसे किसान जिनको पीएम किसान योजना का लाभ नहीं मिल रहा है और उनके परिवार में किसी को भी इस योजना के अंतर्गत लाभ नहीं मिलता है उस परिवार में किसी का सरकारी नौकरी नहीं है पूर्व या वर्तमान कोई मंत्री, सांसद या विधायक नहीं है सरकार को कोई कर अदा नहीं करते हैं और एक किसान है तो आप पीएम किसान योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन खुद से या सीएससी केंद्र से कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन करने के बाद प्रखंड/अंचल/तहसील के माध्यम से आपके आवेदन की जांच करने के बाद स्वीकृत कर दिया जायेगा उसके बाद जिला और फिर राज्य में स्वीकृत मिल जाने के बाद आपको इस योजना का पैसे मिलना शुरू हो जाएगा।

पीएम किसान योजना के अंतर्गत कितने पैसे मिलती है?

पीएम किसान योजना के अंतर्गत ₹2000 की तीन किस्त लाभुक को हर साल दिया जाता है कुल मिलाकर पीएम किसान योजना के लाभुक को ₹6000 सालाना मिलती है।

पीएम किसान योजना की पहली किस्त अप्रैल से जुलाई महीने के बीच में मिलती है दूसरी किस्त अगस्त से नवंबर के बीच में मिलती है और तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च के बीच में मिलती है

इस योजना का पैसे लाभुकों को डीबीटी के माध्यम से भेजा जाता है। इसके लिए उनको अपना किसी भी बैंक खाता में डीबीटी चालू करना पड़ता है।

डीबीटी क्या होता है और इसे चालू कैसे कराएं?

डीबीटी का पूरा नाम डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर है। किसी भी बैंक खाता में डीबीटी को चालू करना यानी उस खाता में आधार को सीडिंग करना होता है। क्योंकि सरकारी बहुत सारे योजनाओं का पैसे डीबीटी के माध्यम से भेजा जाता है यानी आधार के माध्यम से भेजा जाता है।

डीबीटी चालू करना बहुत ही आसान काम है लाभुक को अपना बैंक जाना पड़ता है जहां पर उन्होंने अपना बैंक खाता खुलवाया हुआ है वहां पर आधार सीडिंग का एक फॉर्म मिलती है जिसे भरकर साथ ही आधार कार्ड का कॉपी लगाकर वही जमा करना पड़ता है यह प्रक्रिया करने के बाद 24 घंटे के अंदर लाभुक के बैंक खाता में डीबीटी चालू हो जाती है।

Leave a Comment