PMFBY Apply Online 2024: भारत सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली योजना प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का आवेदन शुरू हो गया है आप खुद से या अपने नजदीकी सीएससी सेंटर से अपने खरीफ फसल की बीमा कर सकते हैं जिसमें यदि आपका फसल प्राकृतिक आपदा के कारण से नुकसान होती है तो सरकार आपको उसका मुआवजा राशि देगी। आईए जानते हैं इस योजना का आवेदन का अंतिम तिथि क्या है और आवेदन आप कैसे कर सकते हैं?
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना क्या है?
भारत सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत भारत के किसी भी राज्यों के किसान अपने फसल का बीमा कर सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत बीमा के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होता है यह अप्लाई आप खुद से या नजदीकी सीएससी सेंटर से कर सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत यदि आप अपने फसल की बीमा करते हैं और उसके बाद प्राकृतिक आपदा की वजह से आपके फसल में 30% से ज्यादा क्षति होती है तो आपकी फसल में हुए नुकसान की मुआवजा राशि आपको सरकार आपके बैंक खाता में देती है। इस योजना के अंतर्गत यदि आप अपने फसल की बीमा करते हैं तो बीमा की प्रीमियम या तो बहुत कम लगता है या फ्री में बीमा होती है।
क्या फसल का बीमा फ्री में होगी?
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत अभी आप अपने फसल की बीमा बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं या अपने नजदीकी सीएससी सेंटर से केवल ₹1 शुल्क देकर अपने फसल की बीमा कर सकते हैं। यदि आप अपने फसल की बीमा किसी प्राइवेट कंपनी से करते हैं तो फसल बीमा का प्रीमियम आपको भुगतान करना पड़ता है लेकिन यदि आप सरकार की इस योजना से अपने फसल का बीमा करते हैं तो बिल्कुल फ्री में आपके फसल का बीमा हो जाएगी।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत आवेदन कैसे करें?
Pm fasal bima yojana online apply 2024: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत यदि आप अपने फसल की बीमा करना चाहते हैं तो आप खुद से भी कर सकते हैं इसके लिए आपको इस योजना का आधिकारिक वेबसाइट में जाना जाना पड़ेगा या अपने नजदीकी सीएससी सेंटर के माध्यम से भी इस योजना का आप अप्लाई कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का आधिकारिक वेबसाइट में जाने के बाद फार्मर कॉर्नर पर क्लिक करें।
- यदि आपका पंजीकरण इसमें पहले से हो गया है तो Login for Farmer पर क्लिक करें और यदि आप पहली बार इस वेबसाइट में अपना पंजीकरण कर रहे हैं तो गेस्ट फार्मर पर क्लिक करें।
- यहां पर आपका आधार और बैंक पासबुक के साथ-साथ आपका कुछ बेसिक जानकारी मांगा जाएगा जिससे कि आपको सही से भरना है मोबाइल नंबर को otp से सत्यापन करना है और कैप्चा को भर के क्रिएट यूजर पर क्लिक करें।
- आपका आईडी क्रिएट हो जाएगी उसके बाद दोबारा से इस साइट पर आकर फार्मर कॉर्नर में क्लिक करके login का बटन में क्लिक करना है अपने मोबाइल नंबर को फिल करके ओटीपी के माध्यम से लॉगिन करना है।
- बीमा वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करके अपने फसल और वर्ष को चुनकर यहां से अपने फसल का बीमा कर सकते हैं।
- यहां पर आपको कुछ डाक्यूमेंट्स भी अपलोड करना पड़ेगा जैसे आपका आधार कार्ड, भूमि अधिकार दस्तावेज यानी जमीन का पर्चा और रसीद, बैंक पासबुक और बुवाई प्रमाण पत्र जिसका फॉर्म आपको नीचे मिल जाएगा उसे प्रिंट कर ले और सही तरीके से भर लें।
- अपने फसल का बीमा संबंधित वीडियो देखने के लिए यूट्यूब पर किशोर डिजिटल वर्ल्ड चैनल को फॉलो करें
फसल बीमा का पैसे कब मिलेगा?
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत अपने फसल का यदि आप बीमा करते हैं तो उसके बाद स्टेटस को आप चेक करते रहें और यदि आपके फसल का नुकसान 30% से अधिक प्राकृतिक आपदा की वजह से होती है तो इसकी सूचना अपने नजदीकी किसान मित्र या कृषि कार्यालय को देना होगा जिसके बाद जांच होगी और आपको इस योजना का पैसे मिलेंगे।
यदि आपके प्रखंड को या जिले को सुखाड़ घोषित या प्राकृतिक आपदा ग्रसित घोषित किया जाता है तो आपको सूचना देने की जरूरत नहीं अपने आप आपको इस योजना का पैसे मिलेंगे।
आशा करता हूं इस आर्टिकल में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का आवेदन कैसे करना है यह जानकारी आपको पसंद आया होगा ऐसे ही सरकारी योजना से संबंधित जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट को फॉलो करें। धन्यवाद!
Mukhyamantri Maiya samman yojna check status
Ration card no. 202000487725
JMMSYGIR20240816045912640B Sonamunni Hembarm Menjhla Hembaram 32 Barjodih 202000487725
202006666739,202000042927,2020000042928,202000042929,202000043914,202005387455 sabhi ka check kijiye sir
JMMSYGAR20240807213240980 Lalti Devi Sunil Sah 24 Sonpurwa 202006666739
202801077613
JMMSYGAR20240807134720927B NAJRUN KHATUN
202007608048
202005114749
202006847184