Abua Awas Fej 2 | 4.5 लाख नया अबुआ आवास आवंटन 2024

Abua Awas Fej 2 : अबुआ आवास योजना के लाभुक दूसरी टारगेट का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री श्री चंपई सोरेन की ओर से यह घोषणा हुआ था कि जून 2024 में 9 लाख का हुआ आवास योजना का आवंटन आने वाली है। 9 लाख तो नहीं लेकिन 4.5 लाख अबुआ आवास योजना का आवंटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा जारी कर दिया है।

मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने अबुआ आवास योजना अंतर्गत 4.5 लाख नया आवंटन दे दिए हैं। अबुआ आवास योजना के लिए यह बहुत ही बड़ी खुशी की बात है जिसका इंतजार लाभुक बहुत दिनों से कर रहे थे। वह अब पूरा होने ही वाले हैं। इस महीने अंत तक या अगले महीने का पहला सप्ताह तक अबुआ आवास योजना का दूसरी 4.5 लाख नया आवंटन के अंतर्गत लभुकों का पंजीकरण शुरू हो जाएगा।

मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन का निर्देश

  • अबुआ आवाज योजना का पहला आवंटन 2 लाख आया था। जिसे पूरा करने का मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया।
  • वैसे लाभुक जिनका पहला किस्त राशि ₹30000 मिल चुका है और उन्होंने अपने घर में प्लिंथ लेवल तक का कार्य पूरा कर लिए हैं। जांच करते हुए यदि संतोषजनक पाया गया तो दूसरी किस्त ऐसे लाभुक को दिए जाने का निर्देश दिया।
  • अबुआ आवास योजना के अंतर्गत लाभुक गरीब और जरूरतमंद होते हैं। इसीलिए इनको न्यूनतम दर पर बालू जैसी सामग्री उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
  • अबुआ आवास योजना के अंतर्गत लाभुकों का चयन में पूरी तरह से पारदर्शिता बरतने का निर्देश दिया।
  • अबुआ आवास योजना अंतर्गत अनियमितता और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर भी होगी कार्रवाई।

Abua Awas Yojana का लाभ किनको मिलेगा?

अबुआ आवास योजना का दूसरी आवंटन आ गई है और ऐसी स्थिति में प्रश्न यह बनता है कि इस योजना के अंतर्गत लाभ किन को मिलेंगे? जैसा कि आपको पता है कि वर्ष 2023 में आपका सरकार आपकी योजना आपके द्वार कार्यक्रम में अबुआ आवास योजना का नया आवेदन लिया गया था। उसके बाद जांच किया गया ग्राम सभा किया गया और एक प्रतीक्षा सूची तैयार किया गया। अबुआ आवास योजना का दूसरी आवंटन 2024 के लिए जो आने वाली है। इस आवंटन में वैसे ही लाभुक का चयन किया जाएगा जिनका नाम अबुआ आवास योजना का प्रतीक्षा सूची में दर्ज है। लेकिन इसका लाभ रेंक के आधार पर दिया जाएगा।

अबुआ आवास योजना के लाभ लाभुक को मिलेंगे शौचालय

मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन का निर्देश है कि अबुआ आवास योजना के सभी अबुआ को आवास के साथ-साथ स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत शौचालय योजना का भी लाभ दिया जाएगा। स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत शौचालय योजना का लाभ उन्हीं लोगों को दिया जाएगा जिनको अबुआ आवास योजना का कम से कम पहली किस्त की राशि मिल चुका है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय योजना के लिए लाभुकों को ₹12000 उनके बैंक खाता में दिया जाता है। जिससे लाभुक अपने लिए एक शौचालय का निर्माण करते हैं।

दूसरी आवंटन में अबुआ आवास योजना के लिए लाभुकों का चयन

Abua Awas Fej 2: अबुआ आवास योजना के अंतर्गत टोटल 22 लाख नया आवेदन किया गया था। जिनमें से 20 लाख आवेदनों को स्वीकृत कर दिया गया है। इन सभी को अबुआ आवास योजना का लाभ वर्ष 2027 तक देने का लक्ष्य रखा गया है। इन्हीं 20 लाख आवेदकों में से शारीरिक आर्थिक और वर्तमान आवास की स्थिति के अनुसान पर रेंक के आधार पर एक प्रतीक्षा सूची तैयार किया गया है। इस सूची में जिसका रैंक सबसे कम है वैसे लाभुक को सबसे पहले आवास सूचना का लाभ आवंटन होगा।

सूची अंतर्गत लाभुकों में से जिसका चयन अबुआ आवास योजना के लिए किया जाएगा उन सभी को निम्न आवश्यक दस्तावेज पंचायत कार्यालय में जमा करना पड़ेगा।

  • लाभुक का आधार कार्ड का कॉपी
  • लाभुक के बैंक अकाउंट का कॉपी
  • लाभुक का पासपोर्ट साइज का फोटो
  • अबुआ आवास योजना पंजीकरण फॉर्म
  • लाभुक का जाति प्रमाण पत्र
  • जमीन का वर्तमान रसीद
  • लाभुक का मनरेगा जॉब कार्ड का कॉपी

अबुआ आवास में कितने पैसे मिलते हैं?

Abua Awas Payment: अबुआ आवास योजना के अंतर्गत कुल ₹200000 लाभुक के बैंक खाता में डीबीटी के माध्यम से दिया जाता है। यह पैसे कुल चार किस्तों में दिया जाता है। पहली किस्त ₹30000 का होती है। अबुआ आवास योजना अंतर्गत लाभुकों का पंजीयन हो जाने के बाद लाभुक को पहली किस्त की राशि भेज दिया जाता है।

पहली किस्त मिल जाने के बाद लाभुक को अपने घर का प्लिंथ लेवल तक का काम पूरा करना होता है। उसके बाद लाभुक दूसरी किस्त की राशि लेने के लिए योग्य हो जाते हैं। फिर लाभुक के बैंक खाता में दूसरी किस्त कि राशि ₹50000 भेज दिया जाता है। जिसके बाद लाभुक को अपने घर का लिल्टन लेवल तक का काम पूरा करना पड़ता है। फिर उनके बैंक खाता में ₹100000 तीसरी किस्त कि राशि भेज दिया जाता है। जिसके बाद लाभुक अपने घर का ढलाई पूरा करते हैं। ढलाई कर लेने के बाद उनके बैंक खाता में ₹20000 दे दिया जाता है। जिसके बाद लाभुक अपने घर के दीवारों को प्लास्टर करते हैं और दरवाजा लगाते हैं।

अबुआ आवास में मनरेगा योजना अंतर्गत कितने पैसे मिलता है?

अबुआ आवास योजना के लाभों को मनरेगा योजना के अंतर्गत 95 मानव दिवस की मजदूरी दिया जाता है। अभी झारखंड में 2024 में मनरेगा योजना अंतर्गत मजदूरी दर 272 रुपए है इस हिसाब से टोटल 25840 मजदूरी मनरेगा योजना अंतर्गत लाभुकों को मिलता है। यह पैसे लेने यह पैसे लेने के लिए लाभकों को मनरेगा योजना अंतर्गत काम का मांग करना पड़ता है फिर मास्टर रोल जनरेट होती है और लागू के घर में काम कर रहे लोगों बैंक अकाउंट में मजदूरी की राशि भेज दिए जाते हैं।

अबुआ आवास योजना का नया आवेदन कब होगा

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के द्वारा यह सूचना दिया गया है कि अब वह आवास योजना के अंतर्गत बहुत ही जल्द नया आवेदन लिया जाएगा। एक बार फिर से आपकी सरकार आपकी योजना आपके द्वार कार्यक्रम झारखंड सरकार चलाने वाले हैं जिसकी तैयारी के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दे दिया गया है। अबू आवास योजना का नया आवेदन भी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में ही लिया जाएगा। अबुआ आवास का आवेदन केवल वही लोग कर पाएंगे जो अबुआ आवास योजना का लाभ लेने की पात्रता रखते हैं।

Leave a Comment