Mukhymantri Maiya Samman Yojana Payment: मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना का पहली किस्त 16 अगस्त 2024 से मिलना शुरू हो गया है। यह पैसे सभी माता और बहनों को उनके बैंक खाता में ₹1000 दिया जा रहा है जिन्होंने मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना के अंतर्गत अपना आवेदन कर दिए हैं और साथ ही स्वीकृति मिल गई है आईए जानते हैं विस्तार से इस आर्टिकल में कि आप सभी को इस योजना का पैसे कैसे चेक करें?
Mukhyamantri Maiya Samman Yojana क्या है?
झारखंड सरकार महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के द्वारा चलाई जाने वाली यह योजना है जिसका नाम मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना रखा गया है इसके अंतर्गत झारखंड के सभी महिला और बहन जिनका उम्र कम से कम 21 वर्ष या 50 वर्ष से कम है वे सभी इस योजना के अंतर्गत अपने पंचायत में लगने वाली कैंप में या प्रज्ञा केंद्र से आवेदन करा के इस योजना का लाभ ले सकती है।
मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना के अंतर्गत सभी योग्य लाभुकों को ₹1000 प्रति महीने उनके बैंक खाता में भेजा जाएगा। इस योजना का लाभ झारखंड सरकार के द्वारा झारखंड के गरीब महिला और बहनों को दिया जा रहा है (जिनके पास या परिवार में कोई भी राशन कार्ड है) ताकि अपने पढ़ाई और आर्थिक जरूरत को पूरा कर सके।
इस योजना के अंतर्गत कितना आवेदन हो चुका है?
दिनांक 16 अगस्त 2024 तक इस योजना के अंतर्गत 36 लाख से भी अधिक माता और बहनों ने आवेदन कर दिए हैं और अब इन सभी का आवेदन की जांच किया जा रहा है और योग लाभुकों की आवेदन को स्वीकृत भी किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना का पेमेंट को कैसे चेक करें?
यदि आप एक महिला या लड़की हैं और आप इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर चुके हैं और यदि आपको इस योजना का स्वीकृति मिल चुकी है तो पहली किस्त कि राशि 16 अगस्त 2024 से मिलना शुरू हो चुका है और हो सकता है कि आपके बैंक खाता में यह पैसे मिल गया होगा या इस महीने के अंतिम तक मिल जाएंगे।
यदि आप चेक करना चाहते हैं कि आपके बैंक खाता में मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना का पैसे मिला है या नहीं तो इसके लिए आपको बैंक अकाउंट को चेक करना होगा या फिर आपके बैंक खाता में मोबाइल नंबर लिंक है तो आपको एसएमएस के माध्यम से सूचना भी मिल गया होगा या पेमेंट आने पर सूचना मिल जाएगा।
मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना का पहला किस्त किन को मिला?
मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना का पहले किस्त राशि मिलना 16 अगस्त 2024 से शुरू हो गया है पेमेंट का एक स्लिप आपको स्क्रीन पर नीचे दिख रहा होगा-
यदि आप योग्य लाभुक हैं और आपके आवेदन को स्वीकृति मिल गया है तो हो सकता है आज आपको भी इस योजना का पैसे मिल जाएगा या इस महीने के अंत तक में पहले किस्त की राशि ₹1000 आपके बैंक खाता में मिल जाएगा।
इस योजना का आवेदन का तिथि को भी बढ़ा दिया गया है अब 18 अगस्त 2024 तक आपके पंचायत में कैंप इस योजना से संबंधित आवेदन के लिए लगाया जाएगा साथ ही आवेदन के अंतिम तिथि को बढ़ाकर दिसंबर 2024 तक कर दिया गया है।
आशा करता हूं इस पोस्ट में आपको इस योजना से संबंधित पेमेंट का जो जानकारी मिला वह आपको पसंद आया होगा तो ऐसे ही सरकारी योजना का सही जानकारी के लिए इस वेबसाइट को फॉलो करें धन्यवाद
202000929140
202006333321
JMMSYDEO20240808081932367 Urmila Devi Kunj Bihari Mandal 38 Shimala 202000929140
Bhiya ration card no -202003436343
Bhiya chake karke bataye
JMMSYDUM20240815102251941B suchitra pal kirtan pandit 33 baramasia 202003436343
202800294669. 202000448195
JMMSYDEO20240810115204711B AFSANA KHATOON SAFAUL ANSARI 24 KIYAJORI 202800294669
202800825689
JMMSYGIR20240808084135422B Meena Parween Md Abul Kalam Ansari 28 Mahesh Mundi (CT) 202800825689
202800643220